May 3, 2025

वन एवं खेल मंत्री राकेश पठानिया ने युवाओं को कहा वनों के साथ जोड़ा जाए और रोजगार के नए अवसर तैयार की जाए

0

वन एवं खेल मंत्री राकेश पठानिया

सुंदरनगर / 1 अगस्त / राजा ठाकुर

युवाओं को वनों के साथ जोड़ा जाए और रोजगार के नए अवसर तैयार की जाए । इस दिशा में वन विभाग जल्द ही एक नई पॉलिसी लेकर आएगा और वन विभाग में विभिन्न योजनाओं को सिरे चढ़ाने के लिए वर्ल्ड बैंक से पैसा भी मुहैया हो चुका है। यह बात सुंदरनगर लोक निर्माण विश्राम गृह में नवनियुक्त वन एवं खेल मंत्री राकेश पठानिया ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कही।

पठानिया ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में 66 प्रतिशत एरिया वन का क्षेत्र है और इस विभाग से राजस्व कैसे अर्जित करना है। इसके ऊपर जल्द ही काम की जाएगा क्योंकि हिमाचल प्रदेश का यह सबसे बड़ा विभाग है। जहां से राजस्व सरकार का बढ़ाया जा सकता है। यहां से हिमाचल सरकार को भी आय के नए स्त्रोत तैयार होंगे। उन्होंने कहा कि जल्दी ही हिमाचल में स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी की स्थापना की जाएगी। जो कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का सपना है। उसे जल्द ही साकार किया जाएगा। यह पहली प्राथमिकता रहेगी। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश के युवाओं को नेशनल और इंटरनेशनल स्तर के प्लेयर्स के रूप में उभारने के लिए तैयार किया जाएगा। इसके लिए जल्द ही एक डेढ़ माह के भीतर युवा नीति बनाई जाएगी और स्कूल और कॉलेज खुलते ही इस महामारी के बाद टैलेंट सर्च कार्यक्रम शुरू किया जाएगा। जो कि 6 माह के भीतर इस का एजेंडा तैयार किया जाएगा ताकि देश और दुनिया के लिए हिमाचल से भी विभिन्न खेलों में खिलाड़ी तरह से जा सके।

इस अवसर को हिमाचल प्रदेश के नवनियुक्त खेल एवं वन मंत्री राकेश पठानिया का सुंदर नगर में पहुंचने पर भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री एवं सुंदर नगर के विधायक राकेश जमवाल के नेतृत्व में लोक निर्माण विश्राम गृह परिसर में जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने फूल भेंट करके और जिंदाबाद के नारे लगाकर भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर नवनियुक्त मंत्री राकेश पठानिया को राकेश जमवाल ने सम्मानित किया और उन्होंने कहा कि जो यह जिम्मेदारी राकेश पठानिया को मिली है । उसका बखूबी तरीके से निर्वहन करेंगे और प्रदेश को नई ऊंचाइयों की ओर ले जाएंगे।

इस अवसर परएसडीम सुंदरनगर राहुल चौहान डिप्टी एसपी सुंदरनगर गुरबचन सिंह पुलिस थाना प्रभारी कमल कांत मंडल महामंत्री जितेंद्र शर्मा संजय शास्त्री अनिल सूद बैजनाथ के विधायक सहित सुंदर नगर भारतीय जनता पार्टी के विभिन्न मंडलों के पदाधिकारी और सदस्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *