May 7, 2025

5 अगस्त को दीपक जलाकर श्री राम मंदिर निर्माण शुरू करने का स्वागत करेंगे हिमाचल वासी **विश्व हिंदू परिषद के प्रांत अध्यक्ष लेखराज राणा ने जारी किए फरमान

0

सुंदरनगर / 31 जुलाई / राजा ठाकुर

सुंदरनगर में नगर परिषद के रैस्ट हाऊस चौक और सिनेमा चौक के बंद बाजार खोल दिए है। शुक्रवार को जारी आदेश के तहत मात्र छह दिन में ही यह बदलाव किया गया है। अब इस दायरे में दो गलियां ही सील की गई है। गौर हो कि रविवार को सलाह और भोजपुर वार्ड में कोरोना संक्रमित दो मामले आए थे। जिस पर क्षेत्र में दो भाग ही केंटेनमेंट जोन और बफर जोन घोषित किए थे। सुंदरनगर के एस.डी.एम. राहुल चौहान ने जारी आदेश में पुलिस और स्वास्थ्य विभाग के सर्वे की एक रिपोर्ट के आधार पर बाजार खोल दिए है। आदेश के अनुसार वार्ड 4 में कला देवी और कमल स्वरूप के घर तक और कुतुबदीन और श्रीमति उषा के घर से नेशनल हाईवे पर शर्मा टी स्टाल तक केंटेनमेंट जोन रहेगा। जबकि बफर जोन एरिया हटा लिया गया है।  

प्रशासन की यह कार्रवाई उस समय आई है, जब जिले में कोरोना संक्रमित के प्रदेश में सर्वाधिक मामले आने से लोग दहशत में है। आरोप है कि नियमों को दरकिनार कर दबाव के कारण विभाग के अधिकारियों ने यह कदम उठाया है। इधर, सुकेत व्यापार मंडल के संयोजक सुरेश कुमार ने कहा कि सुंदरनगर के रैस्ट हाउस चौक और सिनेमा चौक के बाजार पिछले दिनों केंटेनमेंट जोन की वजह से बंद थे। इस वजह से व्यापारी परेशान थे। उन्होंने कहा कि मगर जब सुकेत व्यापार मंडल के संयोजक सुरेश कुमार और सुंदरनगर के विधायक राकेश जंवाल ने प्रशासन से उक्त व्यापारीयों का हवाला दिया तो दोनो बाजारों को खोलने से पहले एसडीएम ने पूरी जानकारी लेकर इन दोनो बाजारों का खोलने की अधिसूचना जारी कर दी है।

विश्व हिंदू परिषद के प्रांत अध्यक्ष लेखराज राणा

उधर सुकेत व्यापारमंडल ने बताया कि प्रशासन का आभार जिन्होंने व्यापारीओं की परेशानी को समझा और दुकाने खोलने के आदेश दिए है। अब से दोनो बाजार सामान्य दिनों की तरह खुलेंगे । गौर है कि उक्त बाजार में बैंक, जीवन बीमा और पार्किंग भी है। एसएमओ डा. चमन सिंह ने कहा कि प्रशासन के निर्देश पर कार्रवाई की गई है। सैंपल लिए गए और इसकी रिपोर्ट निगेटिव आई है।एसडीएम सुंदरनगर राहुल चौहान ने बताया कि सर्वे के बाद कुछ बदलाव के साथ ये दोनो बाजार खोले गए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *