डिलिमिटेशन के बहाने नगर निकाय के चुनावों से पहले बीबीएमबी के दो वार्ड खत्म करना चाहती हैँ नगर परिषद : सोहन लाल ठाकुर
*सुंदरनगर के पूर्व विधायक व पूर्व सीपीएस कड़ा ऐतराज जताते हुए बोले **कहा डिलिमिटेशन के नाम पर जो वार्ड खत्म करने का खेल खेला जा रहा है
सुंदरनगर / 30 जुलाई / राजा ठाकुर
सुंदरनगर बीबीएमबी के दो वार्डों को खत्म करने की सजिश करने वालों को सुंदरनगर के पूर्व विधायक व पूर्व सीपीएस सोहन लाल ठाकुर ने चेताया है। उन्होंने कहा कि कुछ लोग 50 साल पुराने इन वार्डों को डिलिमिटेशन के बहाने नगर निकाय के चुनावों से पहले इन वार्डों का अस्तित्व ही खत्म कर देना चाहते है। उन्होंने कहा कि ये दोनो वार्ड पिछलजे 50 सालों से उन लोगों के लिए भी सुविधाजनक रहे है। जो लोग बाहर से बीएसएल प्रोजेक्ट काम करने आ रहे है। जिससे उन्हें वह सब सुविधाएं मिलती है। उन्होंने कहा कुछ लोगों को रााजनीतिक फायदा देने के लिए अगर नगर परिषद ने प्रस्ताव डीसी मंडी को भेजा है। जिसका विरोध कांग्रेस पार्टी करती है।
उन्होंने कहा कि इन वार्डों को ऐतहासिक रूप से स्वीकार करने के बजाए इनकी ऐतहासिकता को ही समाप्त किया जा रहे है। जबकि इन वार्डों से ही देश को डैहर हाईड्रो प्रोजेक्ट और बीएसएल जैसी खुली नहर मिली है क्योंकि ये वार्ड जो कि पहले पांच हुआ करते थे। मगर अब दो ही रह गए थे। अब उन्हें भी खत्म करने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि नगर परिषद किस दबाब में इस तरह के फैसले ले रही है। उन्होंने डीसी मंडी से भी अपील की है कि डिलिमिटेशन के नाम पर जो वार्ड खत्म करने का खेल खेला जा रहा है। उस पर रोक लगाई जाए। उन्होंने कहा कि होना तो ये चाहिए था कि इन वार्डौं की ऐतिहासिकता को देखते हुए नगर परिषद इन्हें विशेष दर्जा देकर सम्मानित करना चाहिए था। उन्होने कहा कि डीसी मंडी को चुनाव आयोग के उन निर्देशों का भी ध्यान रखना चाहिए जिसमें वर्ष 2021तक किसी भी वार्ड के डिमलिंटेशन पर रोक लगाई है।