Site icon NewSuperBharat

हिमाचल प्रदेश ड्राफ्ट्समैन एसोसिएशन ने जेडीएम पर लगाई गई बार को कृषि विभाग की तर्ज पर 12 से 3 वर्ष करने को बुलंद की आवाज

सुंदरनगर / 14 जुलाई / राजा ठाकुर

हिमाचल प्रदेश ड्राफ्ट्समैन एसोसिएशन की एक विशेष बैठक लोक निर्माण विभाग के प्रमुख अभियंता भवन शर्मा के साथ संपन्न हुई इस बैठक में एसोसिएशन की मांगों पर विस्तृत चर्चा की गई प्रमुख अभियंता महोदय ने एसोसिएशन की मांगों  को सही ठहराते हुए इन मांगों को पूरा करने के लिए प्रदेश सरकार से सिफारिश करने का आश्वासन दिया है।

इस अवसर पर एसोसिएशन ने जेडीएम पर लगाई गई बार को कृषि विभाग की तर्ज पर 12 से 3 वर्ष करने का आग्रह किया जिस पर प्रमुख अभियंता महोदय ने एसोसिएशन को आश्वासन दिया की बे इस मांग को प्रमुखता के आधार पर पूरा करने की सरकार से सिफारिश करेंगे। बैठक की जानकारी देते हुए एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष रमेश यादव ने बताया की जेडीएम से ड्राफ्ट्समैन की पदोन्नति के लिए लोक निर्माण विभाग व जल शक्ति विभाग में 12 साल की बार लगाई हुई है जोकि तर्कसंगत नहीं है।

उन्होंने बताया कि पंजाब में सिर्फ 5 साल की बार है जबकि हिमाचल प्रदेश कृषि विभाग में 3 साल की समय अवधि पूरी होने पर विभाग में कार्यरत जेडीएम को ड्राफ्ट्समैन के पद पर पदोन्नत किया जाता है। उन्होंने बताया कि बिजली बोर्ड में भी मात्र 3 साल की समय अवधि पूरी होने पर जेडीएम की पद्धति हो जाती है। रमेश यादव ने बताया कि इन सब तथ्यों के आधार पर एसोसिएशन ने प्रमुख अभियंता से लोक निर्माण विभाग व जल शक्ति विभाग में कार्यरत जेडीएम को 3 साल की समय अवधि पूरी करने पर ड्राफ्ट्समैन के पद पर पदोन्नति देने की मांग की है। इस अवसर पर एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष कमल सकलानी कोषाध्यक्ष आत्माराम मंडी जिला के पूर्व अध्यक्ष मोतीराम सहित एसोसिएशन के कई पदाधिकारी मौजूद रहे।

Exit mobile version