Site icon NewSuperBharat

केरल की तर्ज पर पूरे राष्ट्र में लागू हो संविधान के 73वें व 74वें संशोधन

बाइट: राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के राज्य सह समन्वयक हीरा पाल ठाकुर

*राजीव गांधी पंचायती राज संगठन में पंचायत चुनावों को लेकर तैयार किया मुद्दा

सुंदरनगर / 14 जुलाई / राजा ठाकुर

राजीव गांधी पंचायती राज संगठन ने ग्राम पंचायत सलवाहन में वन महोत्सव के पखवाड़ा के दौरान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता एवं संगठन के राज्य सह समन्वयक हीरा पाल ठाकुर मौजूद रहे। इस दौरान उन के साथ ग्राम पंचायत प्रधान पंकज चौधरी विभिन्न वार्डों के वार्ड सदस्य सहित कई लोग मुख्य रूप से उपस्थित थे। इस दौरान हीरा पाल ठाकुर ने कहा कि आगामी पंचायती राज चुनावो के मध्य नजर हमारा मुख्य उद्देश्य यह रहेगा कि हिमाचल की जनता ऐसे प्रतिनिधियों को चुन कर सामने लाए जिन्हें संविधान की 73 वें व 74 वें संशोधन की समझ हो। ऐसे लोग जीत कर आने के बाद इस संशोधन को जमीनी स्तर पर लागू करने की क्षमता भी रखते हो।

उन्होंने कहा कि वर्तमान में केंद्र सरकार ने इस संशोधन को लागू करने में दिलचस्पी नहीं दिखाई है। जिसके चलते आम जनता महरूम होकर रह गई है। उन्होंने कहा है कि केरल राज्य में इस संशोधन को लागू कर दिया गया है । उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की है कि पूरे राष्ट्र में इस संशोधन को लागू करके जिसके तहत शक्तियां दी गई हैं। वह प्रदान की जा सके। उन्होंने कहा कि राजीव गांधी का मानना था कि सब से बड़ी ताकत यहा के लोग है। भारत के लोगो मे अपना शासन खुद चलाने की क्षमता है। आज हमारे स्थानीय निकायों में लाखों लोग चुने जाते है और यह इसी क्रांति का परिणाम है कि उन्हें राजनीति में अपनी बात रखने का अवसर मिलता है।  

Exit mobile version