May 5, 2025

कांग्रेस में पौधारोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

0

सुंदरनगर / 14 जुलाई / राजा ठाकुर

कांग्रेस पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व के आह्वान पर हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला कांग्रेस कमेटी के दिशा निर्देश अनुसार नाचन विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी ने पौधारोपण किया। कांग्रेस पार्टी के पूर्व जिला महामंत्री ब्रह्म दास चौहान ने कहा कि इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश सचिव केशव नायक ने की। इस अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन जय देवी वन विभाग बिट के भलाना की खुडी नाला में किया गया। वहां पर सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ता व पदाधिकारियों ने इस वैश्विक कोरोना महामारी के चलते समाजिक दूरी नियम की पालना करते हुए सैकड़ों की तादात में विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाए। इस अवसर पर प्रदेश सचिव के साथ केशव नायक ने अपने संबोधन में कहा कि वर्तमान में वनों का संरक्षण करना बहुत जरूरी है। अगर संरक्षण होगा तो कल होगा और कल होगा तो यह युवा पीढ़ी ऊर्जावान होगी। देश के भविष्य युवा पीढ़ी से आह्वान किया कि नशे की आदत को छोड़ कर इस देश को मजबूत करने में अपना अहम योगदान दें और समाज को मजबूत करने में एक युवा शक्ति का बहुमूल्य योगदान है।

उन्होंने कहा कि भारत देश है जिसमें सबसे ज्यादा आबादी  युवाओं की है और युवा शक्ति सही दिशा की ओर बढ़ेगी। जिससे अपने आप ही सशक्त देश और भारत का निर्माण संभव होगा।इस एक दिवसीय पौधारोपण कार्यक्रम में कांग्रेस पार्टी के सभी अग्रणी संगठनों के कार्यकर्ता और पदाधिकारियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया और अपना अपना बहुमूल्य योगदान पौधारोपण करने में दिया। कार्यक्रम में दीप शर्मा हरमेश बरोल धनीराम सुरेंद्र शर्मा पूजा सकलानी बसंत सिंह गोविंद ठाकुर जसवीर सिंह दिनेश कुमार संजू डोगरा नरेश चौहान रूपलाल गोपाल शर्मा धर्मानंद शर्मा नानूराम श्रवण कुमार रमेश कुमार विद्या देवी हेमा देवी सत्य देवी प्रकाश दिलीप सिंह सोहन सिंह रणजीत कुमार श्यामलाल नीरज कुमार राहुल को मनोज राहुल मंडल सौरभ अजय ठाकुर मोहल्ला शर्मा समेत अन्य गणमान्य सदस्य मौजूद रहे।

प्रदेश महासचिव केशव नायक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *