महिलाओं के सुधार के लिए आगे आए महिलाएं: सीमा
*प्रोमिला कौशल बनी बिटिया फाउंडेशन की जिला अध्यक्ष
सुंदरनगर 7 जून /राजा ठाकुर/
बेटियां फाउंडेशन राष्ट्रीय संस्थान के अध्यक्ष सीमा संख्यान ने कहा कि महिलाओं की हालत में सुधार के लिए महिलाओं को ही आगे आना होगा। बिटिया फाउंडेशन राष्ट्रीय संस्थान की बैठक बिटिया फाउंडेशन की राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमती सीमा संख्यान की अध्यक्षता में हुई बैठक मंडी मंडी के टरना रोड पर हुई बैठक में सोशल डिस्टेंस सिंह का पूरा ध्यान रखा गया। बिटिया फाउंडेशन की राष्ट्रीय अध्यक्षा ने मंडी जिला की जिला कार्यकारिणी का गठन किया मंडी जिला की जिला अध्यक्ष की कमान श्रीमती प्रोमिला कौशल को सौंपी तथा मंडी जिला के सचिव का पद मीना शर्मा को दिया पूनम सिसोदिया को मंडी जिला के उपाध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया या निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया नारी उत्थान के लिए कार्य करने वाली संस्था आज कई हजार घरेलू हिंसा के केसों का निपटारा कर चुकी है संस्था नहीं कई गरीब व असहाय लड़कियों की शादियां करवाई है।
संस्था ने कोविड-19 जैसी महामारी के चलते पूरे प्रदेश के अंदर संस्था के सदस्यों ने स्वयं फेस कवर बनाकर आम जनता के बीच बांटा है संस्था ने अप्रवासी वह गरीब लोगों को पका हुआ भोजन भी वितरित किया है ! नारी शक्ति राष्ट्रीय शक्ति का नारा देती ये संस्था अभी लाभ डॉन के दौरान आने वाले घरेलू हिंसा के केसों से निपटने को तैयार हो गई है और जितने भी घरेलू हिंसा से संबंधित मामले आ रहे हैं उनका निपटारा जल्दी से जल्दी करने की कोशिश कर रही है।