May 15, 2025

मलिन बस्ती में बच्चों की दुर्दशा नगर प्रशासन जिम्मेदार

0

*मलिन बस्तियों के बच्चों को मोर्चा अध्यक्ष ने बांटी शिक्षण सामग्री 

सुंदरनगर / 24 फरवरी / राजा ठाकुर

हिमाचल बचाओ संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष लक्ष्मेन्द्र सिंह व कार्यकारिणी ने सोमवार को सुंदरनगर बस अड्डे के नीचे शहर से निकले वाली गन्दे बहते पानी के नाले में बसाई गई झुग्गी-झोपडिय़ों को दौरा किया।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रदूषित हवा और बिशैले पानी को प्रयोग करने वाले निवासियों की सुध न लेने वाले स्थानीय उपमण्डलाधिकारी (नागरिक) सुंदर नगर व कार्यकारी अधिकारी सुंदरनगर दोषी है। इनकी इस हालत को स्थानीय मुख्य प्रशासनिक अधिकारी व नगर परिषद कार्यकारी अधिकारी ही जबावदेह होता है। मोर्चा के अध्यक्ष लक्ष्मेन्द्र सिंह ने ऋग्वेद ठाकुर उपायुक्त मण्डी से आग्रह किया है कि वे स्वयं इन मलिन प्रदूषणयुक्त बस्तियों को औचक दौरा कर जबावदेह अधिकारियों पर उचित दण्डनीय कार्यवाही अमल में लांए। ताकि केन्द्र सरकार द्वारा करोड़ों रूपये की सहायता राशी जारी करने के बाद भी झुग्गी-झोपडिय़ों में रहने वाले पुरूष-महिला व बच्चों को अवांछनीय स्थान पर मजबूरन जीवन यापन करना पड़ रहा है। मोर्चा ने चेतावनी दी है कि सुंदर नगर बस अड्डा के पीछे गन्दें नाले के बीचो-बीच गुजर-बसर करने वाले पुरूष-महिला व बच्चों को दो सप्ताह के भीतर केन्द्र सरकार द्वारा जारी करोड़ों रूपये की धनराशी से सहायता नहीं पहुंचाई तो मोर्चा सबूत सहित इन झुग्गी-झोपडिय़ों में रहने वाले पीडि़त परिवारों के लोगों को व्यक्तिगत रूप से मुख्य न्यायाधीश लिंगप्पा नारायण स्वामी, माननीय उच्च न्यायालय शिमला में हाजिर करते हुए जबावदेह राज्य प्रदूषण बोर्ड शिमला, राज्य स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासनिक अधिकारियों व नगर परिषद अधिकारियों पर दण्डनीय कार्यवाही अमल में लाने के लिए जनहित याचिका दायर करते हुए इन मलिन बस्तीवासियों के जीवन स्तर को सुधारने के लिए तत्पर रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *