May 3, 2025

स्वच्छता स्वास्थ्य सुधार की दिशा में सहयोगी : एडीसी

0

झज्जर में स्वच्छता जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाते एडीसी जगनिवास

एडीसी जगनिवास ने नगर परिषद की ओर से निकाली स्वच्छता जागरूकता रैली को दिखाई हरी झंडी

झज्ज्जर / 15 फरवरी /न्यू सुपर भारत


एडीसी जगनिवास ने कहा कि स्वच्छता स्वास्थ्य सुधार की दिशा में एक मजबूत कदम है। ऐसे में अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ बनाए रखते हुए हम बीमारियों से दूरी रख सकते हैं। एडीसी सोमवार को लघु सचिवालय परिसर से नगरपरिषद की ओर से स्वच्छता अभियान के मद्देनजर स्वच्छता जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाने से पूर्व स्वच्छता दूत को संबोधित कर रहे थे।


एडीसी जगनिवास ने कहा कि झज्जर जिला प्रशासन पूरे जिला में शहरी निकाय विभाग के माध्यम से निरंतर आमजन को स्वच्छता बनाए रखने के लिए प्रेरित करता है। इसी श्रंृखला में आज स्वच्छता जागरूकता रैली झज्जर शहरी क्षेत्र को कवर करते हुए शहरवासियों को अपने आसपास स्वच्छता बनाए रखने का संदेश दे रही है। उन्होंने बताया कि ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में आमजन को प्रशासन की आरे से विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम के साथ स्वच्छता का संदेश पहुंचाया जाता है और यही कारण है कि अब लोग पूरी सजगता के साथ अपने आसपास सफाई भी रखने लगे हैं। उन्होंने कहा कि झज्जर, बेरी व बहादुरगढ़ में शहरी निकाय की ओर से जागरूकता कार्यक्रम के आयोजन स्वच्छता की अलख जगाने मेंं सहायक बन रहे हैं।


इस अवसर पर डीईओ ब्रह्मïप्रकाश राणा, डीईईओ दिलजीत सिंह, डीआईपीआरओ दिनेश कुमार, सक्षम नोडल अधिकारी सुदर्शन पूनिया सहित अन्य संबंधित कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *