May 3, 2025

मेरी साईकिल-मेरी पसंद योजना के तहत 15 व 16 को विद्यार्थियों को मिलेगी साइकिल : डीसी

0

झज्जर / 11 सितम्बर / न्यू सुपर भारत

डीसी श्याम लाल पूनिया ने कहा है कि प्रदेश सरकार की मेरी साईकिल-मेरी पसंद योजना के तहत शिक्षा विभाग द्वारा आगामी 15 व 16 सितम्बर को शहर के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय परिसर में जिला स्तरीय साइकिल मेले का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस साइकिल मेले में जिला के राजकीय विद्यालयों में पढऩे वाले छठी कक्षा के अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों को साईकिल दी जाएगी।


डीसी पूनिया ने बताया कि साइकिल मेले में विभिन्न साइकिल विक्रेता मौजूद रहेंगे। उन द्वारा मेले में साइकिल प्रदर्शित की जाएगी और उन पर बाकायदा मूल्य सूची भी लगाई जाएगी ताकि पात्र छात्र-छात्राएं अपनी इच्छा अनुसार साइकिल पसंद कर सके। उन्होंने कहा कि योजना के अनुसार छात्र- छात्राओं को 20 व 22 इंच की साइकिल दी जाएगी। उन्होंने बताया कि छात्र-छात्राओं द्वारा साइकिल पसंद करने के उपरांत 20 इंच की साइकिल के लिए 2800 रुपये तथा 22 इंच की साइकिल के लिए 3 हजार रुपये की राशि उनके बैंक खातों में डाली जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि इस योजना के क्रियान्वयन के लिए जिला के शिक्षा विभाग को 5 लाख रुपये का बजट भी मिल चुका है।


 दो किलोमीटर परिधि से आने वाले विद्यार्थियों के लिए कारगर योजना:
जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी दिलजीत सिंह ने बताया कि डीसी श्याम लाल पूनिया के मार्गदर्शन में झज्जर जिला के सभी खण्ड में स्थित राजकीय विद्यालयों से डाटा एकत्रित करते हुए मेले का आयोजन 15 व 16 सितम्बर को किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा अनुसूचित जाति के उन विद्यार्थियों को साइकिल उपलब्ध करवाने के लिए मेरी साइकिल-मेरी पसंद योजना लागू की गई है। सरकारी स्कूलों में पढऩे वाले अनुसूचित जाति के छात्र-छात्राएं इस योजना के पात्र हैं।

पात्र उन छात्र-छात्राओं को माना जाएगा, जिनके गांव में मिडिल स्कूल नहीं है अथवा वे दो या दो से अधिक किलोमीटर की दूरी तय कर सरकारी स्कूल में आते हैं। ऐसे छात्र-छात्राओं को ही योजना का लाभ मिलेगा। इस योजना के तहत छात्र-छात्राओं को 20 व 22 इंच की साइकिल मुहैया करवाई जाती है। इसके लिए प्रत्येक साइकिल पर 2800 व 3000 रुपए का अनुदान दिया गया है। छात्र-छात्राओं द्वारा साइकिल खरीदकर बिल स्कूल मुखिया को देना होगा और उसके बाद राशि पात्र छात्र-छात्राओं के बैंक खातों में ट्रांसफर कर दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *