रिजल्ट खराब ब देरी से आने पर देहरी कॉलेज के छात्र -छात्रों ने निकाली रैली ब की नारेबाजी ।

फतेहपुर / रीता ठाकुर

बिधानसभा फतेहपुर के सबसे पुराने कॉलेज देहरी के छात्र -छात्रों ने फर्स्ट ईयर का रिजल्ट खराब ब देरी से आने पर खफा होकर शनिबार को कॉलेज कैम्पस में रोष रैली निकालने के साथ -साथ कालेज यूनिबर्सिटी के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रिंसिपल के कार्यलय समक्ष धरना प्रदर्शन किया ।छात्र -छात्राओं का आरोप रहा इस बार यूनिबर्सिटी ने एक तो रिजल्ट काफी देरी से निकाला दूसरा रिजल्ट इतना खराब निकाला है ।कि बच्चों का मनोबल टूटकर बिखर रहा है ।छात्र -छात्राओं ने यूनिबर्सिटी प्रशासन से उन्हें सप्ली का मौका देते हुए सैकेंड ईयर की पढ़ाई जारी रखने की अनुमति की मांग की ।छात्र -छात्राओं ने कहा अगर समय रहते रिजल्ट आया होता तो रिजल्ट में असफल घोषित छात्र -छात्राओं को कहीं न कहीं तो दाखिला मिल जाता ।लेकिन अब तो कहीं दाखिला भी नही मिलेगा जिस कारण परीक्षा के परिणाम में असफल रहे छात्र -छात्राओं के दो साल बर्बाद होंगे ।इस मौके पर सभी छात्र -छात्राओं ने यूनिबर्सिटी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की ।
खराब ब देरी से परिणाम आने के चलते रैली निकालते ब धरने पर बैठे छात्र छात्राएं ।