आठवीं कक्षा की छात्रा ने चुन्नी से लगाया फंदा,मौत

मंडी,12 सितम्बर (पुंछी) :
8वीं कक्षा की छात्रा ने गले में फंदा लगाकर अपनी जान दे दी। मामला धर्मपुर उपमंडल की सरी पंचायत का है। पुलिस ने इस संदर्भ में मामला दर्जकर शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों के हवाले कर दिया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गोरखा अंबा बहादुर अपने परिवार सहित गत 25 वर्षों से सरी गांव के एक सेवानिवृति खंड प्राथमिक शिक्षाधिकारी के घर में रह रहा था। मृतका स्थानीय गांव की वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल सरी में आठवीं कक्षा की पढ़ाई कर रही थी। गतरात्रि जब वह अपने दोस्तों के साथ फोन पर बात कर रही थी तो उसकी मां ने उसके हाथ से मोबाइल छीन लिया। इससे नाराज होकर उसने खुद को कमरे में बंदकर लिया। उसके बाद उसने फंदा लगा लिया। इस बात का पता परिजनों को तब चला जब उसका पिता उसे खाना खाने के लिए बुलाने आया। कमरे में अंदर से कुंडी लगी हुई थी। उसके पिता ने तत्काल पड़ोसियों को बुलाकर सारी घटना से अवगतकराया। जब दरवाजे को तोड़ कर अंदर गए तो बच्ची दम तोड़ चुकी थी। ग्रामीणोंने पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामला दर्ज करजांच शुरू कर दी है। नागरिक अस्पताल सरकाघाट मेंडीएसपी चंद्रपाल सिंह ने घटना की पुष्टि की