राज्य ग्रामीण व शहरी आजीविका मिशन की बैठक आयोजित

बिलासपुर / 15 दिसम्बर / न्यू सुपर भारत
राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन तथा शहरी आजीविका मिशन के अंतर्गत उपायुक्त बिलासपुर पंकज राय की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई।उन्होंने कहा कि जिला में 378 स्वयं सहायता समूह तथा 22 ग्राम संगठन बनाए गए है। उन्होंने राष्ट्रीय आजीविका मिशन के अधिकारियों को महिला सशक्तिकरण के लिए और अधिक स्वयं सहायता ग्रुप तथा ग्राम संगठन बनाने के निर्देश दिए।
उपायुक्त राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अधिकारियों को मण्डी-भराड़ी मार्ग पर कोठी भराई में पारम्परिक भोजन हाॅट विकसित करने की सम्भावना को तलाशने के निर्देश दिए।
बैठक में शहरी आजीविका मिशन के अंतर्गत विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि नो वेंडिंग जोन में विक्रेताओं को बैठने की अनुमति न दें तथा अगली बैठक में विक्रेता जोन और विक्रेताओं का पूरा ब्यौरा प्रस्तुत करें।
बैठक में एनआरएलएम परियोजना निदेशक हिमांशी शर्मा, तहसीलदार हरि सिंह यादव तथा राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन की जिला प्रबंधक बंदना लखनपाल तथा अग्रणी बैंक जिला प्रबंधक अशोक कुमार गुप्ता उपस्थित रहे।