ऐतिहासिक रिज शिमला में 8 दिसंबर को स्टेट ओपन साइकिल चैंपियनशिप का होगा आयोजन

बिलासपुर / 6 दिसम्बर / न्यू सुपर भारत
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त पंकज राय ने बताया कि चुनाव विभाग द्वारा 8 दिसंबर को ऐतिहासिक रिज शिमला में स्टेट ओपन साइकिल चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि इस चैंपियनशिप में पुरुष और महिला वर्ग में 16 से 23 वर्ष और जूनियर (16 वर्ष से कम उम्र के लड़के और लड़कियां) शामिल हो सकते है।
विजेताओं को 1.05 लाख के नकद पुरस्कार भी दिए जाएंगे। इच्छुक प्रतिभागी http://forms-gle/JSejin1XzJ7GtHvXv6 लिंक के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।