हिमाचल प्रदेश में चार जिलों के लिए भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी……

शिमला / 19 जुलाई / न्यू सुपर भारत ///
हिमाचल प्रदेश में मानसून काफी धीमा है. वहीं, मौसम विभाग ने 21 जुलाई को भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। पिछले डेढ़ सप्ताह में पहली बार ऑरेंज अलर्ट दिया गया है। इस दौरान कुछ इलाकों में भारी बारिश भी हो सकती है. इसे देखते हुए प्रदेशवासियों के लोगों को सतर्क रहने की चेतावनी जारी की गई है.
मौसम विभाग के मुताबिक 19 से 24 जुलाई तक प्रदेश में बारिश होगी. हालांकि, रविवार को चार जिलों चंबा, बिलासपुर, कांगड़ा और मंडी में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। लाहौल स्पीति और किन्नौर को छोड़कर बाकी सभी जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है.