प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश, लगातार बारिश की संभावना……….

शिमला / 04 जुलाई / न्यू सुपर भारत ///
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक नौ जुलाई तक लगातार बारिश की संभावना है. अब मानसून धीरे-धीरे जोर पकड़ रहा है। पिछले 48 घंटों में पांच जिलों शिमला, मंडी, सोलन, बिलासपुर और ऊना में अच्छी बारिश हुई। इससे विशेषकर मंडी जिले के विभिन्न क्षेत्रों में काफी नुकसान हुआ। मंगलवार रात को मंडी में हुई भारी बारिश के कारण पंडोह के पास मनाली-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे फिर खतरे की जद में आ गया है।
हिमाचल प्रदेश में बीती रात कई जगहों पर भारी बारिश हुई. इससे प्रभावित होकर कई जगहों पर 115 से ज्यादा सड़कें भूस्खलन के कारण बंद हो गईं. मौसम विभाग ने एक बार फिर नोटिस जारी करते हुए आज और कल कुछ इलाकों में भारी बारिश की ऑरेंज अलर्ट जारी कर सावधानी बरतने की सलाह दी है।