Site icon NewSuperBharat

मनमोहन सरकार में मंत्री रहे आनंद शर्मा ने इस मंदिर में माथा टेक कहा..

शिमला / 03 मई / न्यू सुपर भारत ///

हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी और पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाने पर लिया। प्रत्याशी बनाए जाने के बाद पहली बार शिमला पहुंचे आनंद ने कहा कि, प्रधानमंत्री के रूप में जो बातें मोदी को नहीं करनी चाहिए, उन बातों को PM कह रहे हैं।आनंद ने कहा कि, PM को इधर-उधर की बातें करने के बजाय 2014 में किए गए 2 करोड़ नौकरी, अग्निवीर स्कीम, कर्मचारियों की पेंशन जैसे मुद्दों पर बात करनी चाहिए।

उन्हें कांग्रेस के घोषणापत्र पर प्रतिक्रिया से देने से पहले उसे अच्छे से पढ़ लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि भाजपा नेतृत्व चुनाव परिणाम आने से पहले ही नतीजे भी घोषित कर चुका है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है।कांगड़ा लोकसभा से उम्मीदवार आनंद शर्मा ने कहा, शिमला मेरी जन्मभूमि है और हिमाचल प्रदेश और पूरा देश मेरी कर्मभूमि है। वह खुद को सौभाग्यशाली मानते हैं कि पार्टी ने उन्हें प्रत्याशी बनाया है। पार्टी मिलकर चुनाव लड़ेगी और जीतेगी.

Exit mobile version