Site icon NewSuperBharat

साहित्यकार यशपाल की जयन्ती पर हमीरपुर में होगा राज्य स्तरीय कार्यक्रम

 शिमला / 30 नवम्बर / न्यू सुपर भारत /

भाषा एवं संस्कृति विभाग द्वारा क्रांतिकारी साहित्यकार यशपाल की राज्य स्तरीय जयन्ती का आयोजन 3 दिसम्बर, 2024 को नेता जी सुभाष चन्द्र बोस स्मारक राजकीय महाविद्यालय, हमीरपुर के सभागार में करने जा रहा है।

कार्यक्रम में प्रथम सत्र में प्रातः 11ः00 बजे लेखक गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा, जिसमें जवाहर लाला नेहरू विश्वविद्यालय, नई दिल्ली के सेवानिवृत्त प्रो. चमन लाल ‘क्रांतिकारी साहित्यकार यशपाल के जीवन में क्रांति और साहित्य का सामंजस्य’ विषय पर शोध पत्र प्रस्तुत करेंगे। प्रदेश भर से आए साहित्यकारों द्वारा भी इस पर चर्चा की जाएगी। रूपी सिराज कला मंच, कुल्लू द्वारा यशपाल की कहानियों पर आधारित नाटक का मंचन किया जाएगा।

निदेशक भाषा एवं संस्कृति विभाग डॉ. पंकज ललित ने बताया कि बहुमुखी प्रतिभा के धनी यशपाल कहानीकार के साथ-साथ उपन्यासकार भी थे। उनकी कहानियों और उपन्यासों के अनुवाद मराठी, गुजराती, तेलगु, मलयालम, अंग्रेजी, रूसी और फ्रेंच भाषाओं में भी प्रकाशित हुए हैं। इनके 50 से अधिक कहानी संग्रह, उपन्यास, लेख संग्रह, नाटक व जेल संस्मरण प्रकाशित हुए हैं।

Exit mobile version