May 15, 2025

राधिका एजेंसी ने किया बी प्रतियोगिता के दूसरे दौर में प्रवेश

0

सुंदरनगर / 28 फरवरी / राजा ठाकुर

राज्य स्तरीय नलवाड़ मेला क्रिकेट प्रतियोगिता में आज पहला मैच राधिका एजेंसी और मेडिकल कॉलेज के बीच में खेला गया जिसमें जिसमें राधिका एजेंसी ने पहले खेलते हुए 15 ओवर में 147 रन का लक्ष्य दिया जिसमें संजू 21 गेंदों में 40 पवन ने 26 गेंदों में 33 रन बनाए नेत्र ने 4 और जयराम ने 1 विकेट चटकाए इसके जवाब में मेडिकल कॉलेज की टीम 98 रन पर ऑल आउट हो गई। जिसमें राकेश ने 22 विकास ने 21 रन बनाए विकास ने 3 विकेट वह बिकी ने एक विकेट लिया इस प्रकार राधिका एजेंसी ने मेडिकल कॉलेज को हराकर दूसरे दौर में प्रवेश किया। आज का दूसरा मैच वन एड और राधिका एजेंसी बी टीम के बीच में खेला गया। जिसमें राधिका एजेंसी ने पहले खेलते हुए 15 ओवर में 156 का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। जिसमें नीतू ने 32 गेंदों में 44 करण ने 31 गेंदों में 40 नीतू ने दो विकेट और निखिल ने तीन विकेट लिए इसके जवाब में बनेठी लेबर की पूरी टीम 122 रन पर आउट होकर के प्रतियोगिता से बाहर हो गई सनी ने 28 गेंदों में विकास 8 रन बनाए बिन्नी ने दो और गौरव ने एक विकेट लिया इस प्रकार राधिका एजेंसी बी प्रतियोगिता के दूसरे दौर में पहुंच गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *