Site icon NewSuperBharat

राज्य स्तरीय मेजर ध्यानचंद हॉकी प्रतियोगिता शिलारू में शुरू

शिमला / एनएसबी न्यूज़

राज्य स्तरीय मेजर ध्यानचंद  दो दिवसीय हॉकी प्रतियोगिता का आज राजीव गांधी हाई एल्टीट्यूड केंद्र शिलारू में  उपनिदेशक युवा सेवा एवं खेल विभाग सुबोध रमोल ने शुभारंभ किया l इस प्रतियोगिता में राज्य के 10 जिला के 160 छात्र भाग ले रहे हैं l 

 सुबोध रमोल ने प्रति प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलें वह प्रतिस्पर्धा प्रतिस्पर्धा के दौर में कड़ी मेहनत करके अपना लक्ष्य हासिल करें l उन्होंने अनुशासन पर बल दिया और कहा कि युवा पीढ़ी सकारात्मक ऊर्जा का सही दिशा में प्रयोग करें और राष्ट्र निर्माण मैं अपना सहयोग दें l सुबोध रमोल बोल बोल ने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार खिलाड़ियों को हर संभव सहायता प्रदान कर रही है और सरकारी नौकरियों में 3% आरक्षण खिलाड़ियों को दिया जा रहा है l इस अवसर पर स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया के सहायक निदेशक अशोक शर्मा, युवा सेवा एवं खेल अधिकारी बलिराम शर्मा, खेल विभाग के विभिन्न प्रशिक्षक व अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे l 

Exit mobile version