मंडी में आरंभ हुआ राज्य स्तरीय कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर

मंडी / 15 दिसम्बर / न्यू सुपर भारत
दिव्यांगजनों की सुविधा को समर्पित राज्य स्तरीय कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर ‘सक्षम कैंप’ बुधवार को मंडी में आरंभ हुआ। मंडी के ब्यास सदन, भ्यूली में लगाए इस शिविर का शुभारंभ अतिरिक्त उपायुक्त जतिन लाल ने किया ।
इस अवसर पर अपने संबोधन में जतिन लाल ने कहा कि दिव्यांग हमारे समाज का अभिन्न अंग हैं और हमारा प्रयास है कि उनकी अधिक से अधिक सहायता की जाए। मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के मार्गदर्षन में प्रदेश के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति जयपुर (जयपुर फुट) के सहयोग से मंडी में यह शिविर लगाया गया है।
अतिरिक्त उपायुक्त ने भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति जयपुर (जयपुर फुट) के सहयोग लिए उनका आभार जताया।
उन्होंने बताया के इस शिविर में मंडी, लाहौल स्पीति, कुल्लू और बिलासपुर जिले के लोगों को बड़ी सुविधा मिलेगी। शिविर में सभी जरूरतमंद लोगों को निशुल्क कृत्रिम अंग लगाए जाएंगे।
यह शिविर उन दिव्यांगजनों के लिए लगाया जा रहा है जिन्होंने किसी कारण से अपनी टांग या बाजू खोया है। उन्होंने जरूरतमंद व्यक्तिों से शिविर में भाग लेकर सुविधा का लाभ उठाने का आग्रह किया है।
पहले दिन 36 दिव्यांगजनों को लगाए कृत्रिम अंग
जिला कल्याण अधिकारी आर.सी. बंसल ने बताया कि शिविर के पहले दिन लाहौल स्पीति और कुल्लू जिले के 36 लोगों का कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण किया गया ।
उन्होंने बताया कि 16 दिसंबर को बिलासपुर और 17 व 18 दिसंबर को मंडी जिले के दिव्यांगजनों का निशुल्क कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण किया जाएगा। अगर दिव्यांगजनों की संख्या अधिक होती है तो सक्षम कैंप को और आगे भी बढ़ाया जा सकता है ।
जिला कल्याण अधिकारी ने दिव्यांगजनों से आग्रह किया कि वे संबंधित तहसील कल्याण अधिकारी अथवा जिला कल्याण अधिकारी को सूचित करके उनके द्वारा बताई तिथि को ही शिविर में आएं, क्योंकि एक दिन में अधिकतम 40 लोगों का ही शिविर में अंग प्रत्यारोपण करने की सुविधा है ।
उन्होंने बताया कि शिविर में अब तक 225 दिव्यांगजनों का पंजीकरण किया जा चुका है।
इसके अतिरिक्त यदि कोई जरूरतमंद पंजीकरण के बिना भी शिविर में आते हैं तो उन्हें भी निःशुल्क कृत्रिम अंग की सहायता दी जाएगी । यदि शिविर में आए दिव्यांगजनों का उस दिन अंग प्रत्यारोपण नहीं होता तो उपायुक्त के दिशानिर्देशानुसार उनके रहने व खाने-पीने की निशुल्क व्यवस्था की गई है । शिविर में अंग प्रत्यारोपण का समय प्रातः 9 बजे से सायं 3 बजे तक रहेगा।
जयपुर फुट अब तक कर चुकी 19 लाख से अधिक लोगों का निशुल्क अंग प्रत्यारोपण
शिविर में भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति जयपुर (जयपुर फुट) के डॉ. विजय अटल ने बताया कि संस्था अब तक पूरे भारत मंे 19 लाख से अधिक लोगों का निशुल्क अंग प्रत्यारोपण कर चुकी है । इसके अलावा संस्था ने विदेशों में भी 35 हजार लोगों का अंग प्रत्यारोपण किया है ।
जिला दिव्यांग कल्याण संघ की अध्यक्ष हेम लता पठानिया ने मंडी में पहली बार इस तरह का शिविर आयोजित करने के लिए प्रदेश सरकार व जिला प्रशासन का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि इस तरह के शिविर समय-समय पर आयोजित किए जाते रहने चाहिए ताकि दिव्यांगजनों को घर द्वार पर सुविधा मिलती रहे ।
लाभार्थियों ने जीवन आसान बनाने के लिए कहा शुक्रिया
शिविर में कृत्रिम अंग लगाए जाने से प्रसन्न लाभार्थियों ने इस निशुल्क सुविधा के लिए प्रदेष सरकार और जिला प्रशासन का आभार जताया।बंजार के टेक सिंह ने शिविर में कृत्रिम बाजू लगवाई। सालों पहले एक दुर्घटना में उन्होंने अपनी बाईं बाजू खो दी थी। अपनी खुशी व्यक्त करते हुए टेक सिंह ने कहा कि उन्हें महसूस हो रहा है कि फिर अपना हाथ मिल गया। वे इससे छुटपुट काम भी कर पा रहे हैं। इस सुविधा से उनका जीवन आसान होगा।
वहीं कृत्रिम टांग की सुविधा पाने वाले केलंग, लाहौल स्पीति के 39 वर्षीय रविंद्र ने अपनी खुशी जताते हुए कहा कि बैसाखियों से छुटकारा मिलने पर वे बहुत राहत महसूस कर रहे हैं। कभी सोचा नहीं था कि घर के पास ही इस तरह की सुविधा मिल सकती है और वह भी बिल्कुल मुफ्त में। दिव्यांग जनों की फिक्र करने के लिए मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर का जितना धन्यवाद करें कम होगा।
इसी तरह कृत्रिम बाजू लगने से प्रसन्न कुल्लू के ज्ञान चंद समेत सभी लाभार्थियों ने जयपुर फुट जैसी अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त संस्था का यह शिविर लगाने और उनके जीवन की मुश्किलों को कम करने के प्रयासों के लिए प्रदेश सरकार का आभार जताया।इस अवसर पर जिला रैडक्रास सोसायटी के सचिव ओ.पी. भाटिया सहित समस्त तहसील कल्याण अधिकारी भी उपस्थित थे ।