राज्य सरकार ने शिक्षा, स्वास्थ्य व पेयजल प्रबन्धन में किया सराहनीय कार्य: प्रो. राम कुमार

ऊना / 06 अक्तूबर / न्यू सुपर भारत
हरोली सिविल अस्पताल में आज एक बहु स्वस्थता जांच तथा दिव्यांग प्रमाण-पत्र शिविर का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न बीमारियों से पीडि़त क्षेत्र के लगभग 350 रोगियों की निःशुल्क जांच की तथा 100 दिव्यांगों को प्रमाण-पत्र जारी किये गये। शिविर में मैडिसन, शिशु, आंखों, हड्डियों, ईएनटी, साइकैट्रिक तथा सर्जन के विशेषज्ञ चिकित्सा द्वारा लोगों की जांच की गई। इस अवसर पर राज्य औद्योगिक विकास निगम के उपाध्यक्ष प्रो. राम कुमार ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।
राम कुमार ने बताया कि हरोली हल्के के लोगों की स्वास्थ्य जांच के लिए उन्होंने दो वर्षों पहले भी यहां ऐसे ही शिविर का आयोजन करवाया था और इस क्रम को भविष्य में भी जारी रखने के लिए कहा गया था, लेकिन कोविड संक्रमण के चलते यह संभव नहीं हो पा रहा था। उन्हांेने कहा कि वर्तमान केन्द्र व राज्य सरकार ने शिक्षा, स्वास्थ्य व पेयजल प्रबन्धन के क्षेत्र में ढांचागत सुधार लाने के लिए बेहतरीन प्रयास किये गये हैं।
उन्होंने कहा कि युवाओं को रोज़गारोन्मुख शिक्षा प्रदान करने के लिए नई शिक्षा नीति लाई है जिसके माध्यम से शिक्षा के साथ-साथ युवाओं के हुनर को भी विकसित किया जा रहा है। कोई भी नागरिक आर्थिक तंगी के चलते इलाज से वंचित न हो इसके लिए आयुष्मान भारत व हिमकेयर योजनाएं लाकर समाज के सभी वर्गों को बड़ी राहत प्रदान की है। जबकि जल जीवन मिशन के तहत हर घर, नल से जल पहुंचाया गया है।
उपाध्यक्ष ने कहा कि कामगार कल्याण बोर्ड से पंजीकृत कामगारों व उनके परिवार के कल्याण के लिए प्रदेश सरकार अनेकों योजनाएं चला रही है। उन्होंने कहा कि बोर्ड के साथ पंजीकृत कामगार की दुर्घटना में मृत्यु पर 4 लाख रुपए तथा प्राकृतिक मृत्यु पर दो लाख रुपए की सहायता राशि परिवार को प्रदान की जाती है। इसके अलावा कामगार के दो बच्चों को शिक्षा के लिए भी आर्थिक मदद दी जाती है।
पंजीकृत कामगार के पहली से आठवीं कक्षा तक पढ़ने वाले बच्चे को 8400 रूपए, नौवीं से प्लस टू तक के लिए 12 हजार रूपए, स्नातक के लिए 36 हजार रूपए, स्नातकोत्तर के लिए 60 हजार रूपये की राशि प्रतिवर्ष सहायता दी जाती है। इसके अलावा आईटीआई के लिए 48 हजार, पाॅलिटेक्निकल कोर्स के लिए 60 हजार रूपए तथा व्यावसायिक कोर्स के लिए 1 लाख 20 हजार रूपए प्रतिवर्ष की आर्थिक सहायता प्रदान करने का प्रावधान है।
उन्होंने कहा कि दो बच्चों के विवाह के लिए भी लाभार्थी को 51 हजार रुपए की सहायता राशि देने का प्रावधान है। उन्होंने लोगों से आहवान किया कि पात्र परिवार शीघ्र कल्याण बोर्ड में अपना पंजीकरण करवाएं ताकि वह इन योजनाओं का लाभ उठा सके।
इस अवसर पर सीएमओ डाॅ. रमन कुमार शर्मा, बीएमओ हरोली डाॅ. संजय मनकोटिया, एमएस डाॅ. निर्दोष भारद्वाज, डाॅ. रवि शर्मा, डाॅ. पियूष नन्दा, डाॅ. आयुष, डाॅ. रमन कुमारी, जिला परिषद् सदस्य कमल सैणी, भाजपा किसान मोर्चा अध्यक्ष सतीश बिट्टू सहित सीएच हरोली का पैरामैडिकल स्टाफ, आशावर्कर व स्थानीय जनता उपस्थित रहे।