एसएसपी दीपक हिलोरी ने नंगलभुर में पठानकोट थाना प्रभारियों से की बैठक

एसएसपी दीपक हिलोरी ने नंगलभुर में पठानकोट थाना प्रभारियों से की बैठक
एसएसपी ने दिए सख्त आदेश नशा तस्करों और चोरी की वारदात करने वालों को जेल में डालें
इन्दोरा /नंगलभुर 19 सितम्बर (विकास)
पुलिस थाना नंगलभुर में जिला पठानकोट के पुलिस थानों के प्रभारी है तथा एएसआई के पदाधिकारियों की एक विशेष बैठक हुई बैठक की अध्यक्षता एसएसपी दीपक हिलोरी ने की शाम 4:00 बजे से लेकर 6:00 बजे तक चली इस मीटिंग में थाना डिवीजन नंबर वन थाना डिवीजन नंबर दो थाना नंगलभुर तथा थाना मामून के प्रभारियों सहित डीएसपी सिटी राजेन्द्र मन्हास उपस्थित हुए एसएसपी दीपक ओहरी ने उपस्थितजनो को संबोधित करते हुए कहा कि अपने क्षेत्र पर पूरी तरह से निगाह रखें जगह-जगह पर नाकाबंदी का नशा बेचने वालों की पहचान कर उन्हें जेल की सलाखों के पीछे धकेले इसके साथ ही जो युबक नशा पीने के आदी हैं उनका आंकड़ा इकट्ठा कर उनका इलाज करवाया जाए तथा स्नैचर तथा चोरी की वारदातों को अंजाम देने वालों को भी काबू कर जेल में बंद किया जाए इस मौके पर थाना प्रभारी की समस्याओं को सुना तथा उनके निदान के लिए उन्हें आश्वासन दिया गया