श्री साई सेवा समिति ने लगाया रक्तदान शिविर

श्री साई सेवा समिति ने लगाया रक्तदान शिविर
मंडी 15 सितंबर,पुंछी
श्री सत्य साई सेवा समिति ने रविवार को जोनल अस्पताल मंडी में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 29 अनुयायियों ने रक्तदान किया। समिति के प्रवक्ता ने बताया कि हर साल 2 सितंबर को पूरे विश्व में रक्तदान शिविरों का आयोजन साई बाबा की याद में किया जाता है। इस दिन को विश्व रक्तदान दिवस के रूप में मनाते हैं। रक्तदान शिविर से पहले सर्व धर्म प्रार्थना की गई व भजन कीर्तन भी हुआ। उसके बाद शुरू हुए रक्तदान शिविर में 29 लोगों ने रक्तदान किया। प्रवक्ता ने बताया कि साई भक्तों ने अपने को पंजीकृत करवा रखा है ताकि आपातकाल में कोई भी जरूरतमंद को रक्त दान कर सकता है। समिति ने मंडी जोनल अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ नाग राज पंवार का आभार जताया जिनके सहयोग से यह रक्तदान शिविर संपन्न हुआ।