May 1, 2025

15 लाख रूपये की लागत से घंडावल में बनेगा खेल मैदान: वीरेंद्र कंवर

0

ऊना / 17 सितंबर / न्यू सुपर भारत

ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज, कृषि, मत्स्य व पशु पालन मंत्री वीरेन्द्र कंवर ने कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के तहत पड़ने वाले गांव घंडावल में हनुमान मंदिर के नजदीक खेल मैदान निर्मित करने के लिए 15 लाख रूपये की राशि मुख्यमंत्री युवा खेल प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत स्वीकृति प्रदान की गई है। इस खेल मैदान के बनने से युवाओं को अपनी प्रतिभा निखारने के अवसर मिलेंगे।

उन्होंने कहा कि  खेलें हमारे जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं, जो न केवल शारीरिक व मानसिक क्षमता का विकास करती हैं, बल्कि खेलों से राष्ट्रीय एकता और अखण्डता की भावना को भी बल मिलता है। उन्होंने कहा कि जिला में विभिन्न प्रतियोगिताओं के आयोजन से खेल गतिविधियों को बढ़ावा दिया जा रहा है और जिला के खिलाड़ी विभिन्न राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्पर्धाओं में अपनी प्रतिभा के झंडे गाढ़ रहे हैं।

उन्होंने कहा कि आज के बच्चे हमारे देश का भविष्य हैं और उन पर ही देश की उन्नति व विकास निर्भर करता है। बच्चों को अपनी ऊर्जा का उपयोग सही दिशा में करना चाहिए। नशों से दूर रहकर खेल गतिविधियों को अपने दैनिक जीवन का हिस्सा बनाना चाहिए।उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार खेल गतिविधियों के साथ-साथ युवाओं को राष्ट्रीय निर्माण कार्यक्रमों मे सम्मिलित करने पर विशेष ध्यान दे रही है।

उन्होंने कहा कि जयराम सरकार द्वारा प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में एक बड़ा खेल मैदान निर्मित किया जा रहा है तथा उत्कृष्ट खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी में तीन प्रतिशत कोटा भी निर्धारित किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *