May 3, 2025

खेल मनोरंजन के साथ-साथ आजीविका का बेहतर विकल्प है*** खेल से अनुशासन और व्यक्तित्व का विकास होता है

0

खेल मनोरंजन के साथ-साथ आजीविका का बेहतर विकल्प है

*** खेल से अनुशासन और व्यक्तित्व का विकास होता है

शिमला / 18 सितम्बर / एनएसबी न्यूज़


खेल मनोरंजन के साथ-साथ आजीविका साधन का बेहतर विकल्प है, जिससे अनुशासन और व्यक्तित्व का विकास होता है। यह विचार आज मुख्य सचेतक एवं संयोजक जनमंच नरेन्द्र बरागटा ने कोटखाई तहसील की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हिमरी में शिक्षा खंड कोटखाई की प्राथमिक पाठशाला तीन दिवसीय अंडर 12 खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के समापन अवसर पर अपने संबोधन में व्यक्त किये।
नरेन्द्र बरागटा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में 25 स्कूलों के 350 विद्यार्थियों ने विभिन्न खेल प्रतिस्पर्धाओं में भाग लिया।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार गुणात्मक शिक्षा व खेलकूद को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है और ग्रामीण प्रतिभाओं को विकसित करने के लिए हर संभव सहायता प्रदान कर रही है, ताकि प्रदेश में विश्व स्तर के खिलाड़ी उभर सकें। उन्होंने युवा पीढ़ी को नशे के दलदल से सावधान रहने के लिए आह्वान किया, ताकि विद्यार्थियों में सकारात्मक व्यक्तित्व का निर्माण हो सके।
 नरेंद्र बरागटा ने शिक्षकों से आग्रह किया कि वे विद्यार्थियों के चरित्र निर्माण उनके तथा नैतिक मूल्यों का समावेश करने में सहयोग करें। उन्होंने खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए कोटखाई शिक्षा खंड को 25 हजार रुपए अपनी ऐच्छिक निधि से स्वीकृत किए और और कबड्डी को बढ़ावा देने के लिए डेढ़ लाख रुपए देने की घोषणा की।
उन्होंने बताया कि जुब्बल कोटखाई विधानसभा क्षेत्र में पेयजल की समस्या से निजात दिलाने के लिए 28 करोड़ 39 लाख रुपए की योजना तैयार की जा रही योजना से हर वर्ग लाभान्वित होगा।
उन्होंने आज कोटखाई तहसील की ग्राम पंचायत हिमरी में 3 करोड़ 58 लाख रुपए की लागत से 3.5 किलोमीटर जंगरोली-थरमला संपर्क मार्ग का शिलान्यास किया। इस संपर्क मार्ग से हिमरी पंचायत के लगभग 500 लोग लाभान्वित होंगे।
इस अवसर पर स्थानीय प्रधान सावित्री वर्मा ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया और उन्हें क्षेत्र की समस्याओं से अवगत करवाया।
इस अवसर पर जुब्बल कोटखाई भाजपा मंडल अध्यक्ष गोपाल, जिला परिषद सदस्य चेतराम, एसडीएम ठियोग केके शर्मा, शिक्षा खंड अधिकारी शारदा डोगरा एवं पंचायत जनप्रतिनिधि भी उपस्थित थे।
.0.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *