राजकीय महाविद्यालय नारायणगढ़ में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में भाषण प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

नारायणगढ़ / 30 सितम्बर / न्यू सुपर भारत
राजकीय महाविद्यालय नारायणगढ़ में प्राचार्य संजीव कुमार की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण दिवस समारोह समिति व इतिहास विभाग के संयुक्त तत्वाधान में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया। प्राचार्य ने इस मौके पर विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा की भारत के स्वतंत्रता संग्राम में महात्मा गांधी ने अहिंसा के मार्ग पर चलकर बहुत सराहनीय योगदान दिया जिस कारण उन्हें हमेशा याद किया जाएगा। प्राचार्य ने उन्हें भावपूर्ण नमन किया।
महत्वपूर्ण दिवस समारोह समिति के संयोजक व इतिहास विभागाध्यक्ष प्रो.संजीव कुमार ने उनकी जीवनी व कार्यों से परिचित करवाया और अंग्रेजों के विरूद्ध चलाए गए स्वाधीनता संग्राम के इतिहास से परिचित करवाया। प्रो.रेनू कुमारी ने मंच का संचालन करते हुए विद्यार्थियों को बताया कि महात्मा गांधी सत्य अहिसा के समर्थक थे। इनकी शिक्षाओं पर चर्चा की व इस मौके पर मौजूद सभी का धन्यवाद किया। प्रो. नरेश कुमार ने गांधी जी के कार्यों और योगदान के बारे में विस्तार से बताया।
भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर राधिका भाटिया बी.ए.फाइनल, द्वितीय स्थान पर ज्योति एम.ए. फाइनल इतिहास तथा तृतीय स्थान पर सचिन एम.ए.फाइनल व मधु बी.ए.फाइनल रही। इस अवसर पर प्रो.जोगा सिंह, प्रो.सुभाष, प्रो.अपूर्वा, प्रो.सीमा, प्रो.चंचल, प्रो.गुरप्रीत, प्रो.सतीश, प्रो.शुभम, प्रो.विनीता, प्रो.वंदना प्रो.पिंकी, प्रो.डिंपल, प्रो.मृदुल, प्रो. पिंकी, प्रो.रोहित, प्रो.स्वर्णजीत, प्रो.बलदेव प्रो. प्रिया मलिक, प्रो.दीपक, प्रो. राहुल, प्रो. मनीषा, प्रो. सपना गुप्ता व अन्य स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।