May 4, 2025

विकासात्मक कार्यों को दिया जाएगा विशेष अधिमान – कुलदीप सिंह पठानिया

0

चंबा / 2 मार्च / न्यू सुपर भारत

विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि जनसेवा और विकास उनके राजनीतिक जीवन का आधार और मूलमंत्र है। इसी के सहारे वे अपने क्षेत्र के विकास के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे । कुलदीप सिंह पठानिया आज सिंहुँता विश्राम गृह में जनसमस्याओं के समाधान को लेकर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए बोल रहे थे । भटियात विधानसभा क्षेत्र को विकास के पथ पर अग्रणी बनाने को अपना मुख्य उद्देश्य बताते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने शिक्षा ,सड़क, स्वास्थ्य, विद्युत आपूर्ति, बेहतर पेयजल व्यवस्था उपलब्ध करवाने के लिए विशेष अभिमान दिए जाने की बात कही । 

उन्होंने यह भी कहा कि जनसेवा को एक मात्र लक्ष्य मानकर वे सरकार द्वारा कार्यान्वित की जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी नीतियों कार्यक्रमों को समान रूप से समाज की अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक पहुंचाना सुनिश्चित बनाएंगे । उन्होंने मुख्यमंत्री सुखाश्रय सहायता कोष का जिक्र करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने निराश्रित बच्चों के भविष्य निर्माण के लिए 101 करोड़ रुपए की योजना शुरू की है। इस कोष के माध्यम से निराश्रित बच्चों को बुनियादी शिक्षा के साथ-साथ मेडिकल कॉलेज,पैरा मेडिकल या अन्य शिक्षण संस्थानों में संस्थान में पढ़ाई के खर्च के साथ उन्हें घूमन-फिरने और 500 रुपए त्यौहार भत्ते के रूप में उपलब्ध करवाए जाएंगे । 

इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने सिंहुँता विश्राम गृह में क्षेत्रवासियों की समस्याओं को सुना। विधानसभा अध्यक्ष ने अधिकांश जनसमस्याओं का समाधान करते हुए शेष लंबित शिकायतों को संबंधित विभाग के अधिकारियों को मौके पर निर्देशित किया।  इस अवसर एसडीएम सुनील कैंथ, वन मंडल अधिकारी कमल भारती, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग हर्ष पुरी, अधिशासी अभियंता जल शक्ति विभाग राकेश कुमार, वन परिक्षेत्र अधिकारी संजीव कुमार सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *