May 3, 2025

विद्यार्थी जीवन में पढ़ाई के साथ साथ खेलों का विशेष महत्व: सरवीन चौधरी

0


  राप्रापा सिहोलपुरी में तीन दिवसीय खेल कूद प्रतियोगिता के समापन अवसर पर की शिरकत
       प्राथमिक शिक्षा खंड रैत के चार जोन के 250 छात्र-छात्राओं ने लिया भाग

धर्मशाला / एनएसबी न्यूज़

शहरी विकास, आवास एवं नगर नियोजन मंत्री सरवीन चौधरी ने शुक्रवार को शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के तहत राजकीय प्राथमिक पाठशाला सिहोलपुरी में प्राथमिक शिक्षा खंड रैत की  27वीं तीन दिवसीय खेल कूद प्रतियोगिता  के समापन अवसर पर बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।


  इस अवसर पर  शहरी विकास मंत्री ने कहा कि विद्यार्थी जीवन में पढ़ाई के साथ साथ खेलों का विशेष महत्व है। खेलों से जहां व्यक्ति का सर्वांगीण विकास होता है वहीं बच्चों में अनुशासन, सहयोग और नेतृत्व के गुणों के विकास के साथ साथ आपसी सहयोग व स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना भी पैदा होती है। उन्होंने कहा कि खेलों से शारीरिक व मानसिक विकास होता है। अभी हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फिट इंडिया अभियान की शुरुआत करते हुए कहा था कि इंडिया के प्रत्येक नागरिक को फिट रहना ही इस  अभियान का लक्ष्य है। फिटनेस सिर्फ शब्द नहीं है, बल्कि स्वस्थ जीवन के लिए जरूरी शर्त है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार खेलों को प्रोत्साहित करने के लिए आधारभूत ढांचे के सुदृढ़ीकरण के लिए हर संभव प्रयास कर रही है ताकि अच्छी खेल सुविधाओं के चलते प्रदेश के युवा विभिन्न स्तर की प्रतिस्पर्धाओं में अच्छा प्रदर्शन कर देश व प्रदेश का नाम रोशन कर सकें। शहरी विकास मंत्री ने इस प्रतियोगिता के लिए 10 हजार रुपये व दरीणी जोन की  राजकीय प्राथमिक पाठशाला माहड की छात्रा पूजा को एकल गीत के लिए 3000 रुपये देने की घोषणा की ।
इस तीन दिवसीय खेल कूद प्रतियोगिता में मार्च पास्ट में दरीणी जोन प्रथम, शाहपुर जोन द्वितीय रहे। लड़कों व लड़कियों की कबड्डी  स्पर्धा  में दरीणी  जोन प्रथम व  शाहपुर  जोन द्वितीय रहे। लड़कों की खो खो प्रतियोगिता में रैत जोन प्रथम व कलियाडा जोन द्वितीय  तथा लड़कियों की प्रतियोगिता में दरीणी  जोन प्रथम व रैत  जोन द्वितीय स्थान पर रहे। लड़कों की बैडमिंटन प्रतियोगिता  में  शाहपुर जोन प्रथम व कलियाडा द्वितीय रहे जबकि लड़कियों में रैत जोन विजेता व कलियाडा जोन उपविजेता रहे। दरीणी जोन की ईशा व रैत जोन के शिवांश ने  प्लेयर ऑफ दा टूर्नामेंट का खिताब जीता। इसके अतिरिक्त इस प्रतियोगिता में बच्चों ने  शतरंज, प्रश्नोत्तरी, एथलेटिक्स, सांस्कृतिक इत्यादि स्पर्धाओं में भी भाग लिया।
तीन दिनों तक चली इस खेलकूद प्रतियोगिता में रैत शिक्षा खंड के चार जोन के लगभग 250 छात्र-छात्राओं ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग  लिया।  बीईईओ सेठ राम ने मुख्यातिथि का स्वागत किया व कार्यक्रम में आने पर आभार जताया। पंकज मनकोटिया ने तीन दिन तक चली इस  प्रतियोगिता बारे  विस्तृत जानकारी दी । बच्चों ने सांसकृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये ।
 इस अवसर पर उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा राजकुमार शर्मा, सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *