कानूनी जागरूकता को विशेष अभियान

मंडी / 01 अक्तूबर / न्यू सुपर भारत
मंडी जिला में लोगों को उनके कानूनी अधिकारों को लेकर जागरूक करने के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण विशेष अभियान चलाने जा रहा है। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मंडी के सचिव सूर्य प्रकाश ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मंडी 2 अक्तूबर से 12 अक्तूबर तक जिले के विभिन्न क्षेत्रों में विधिक जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन करेगा।
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के दिशा-निर्देशानुसार आयोजित इन कार्यक्रमों में लोगों को कानूनी जागरूकता के साथ-साथ विभिन्न विभागों की कल्याणकारी योजनाओं के प्रति जागरूक किया जाएगा। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वे किसी भी प्रकार की निःशुल्क कानूनी सहायता के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के हैल्पलाईन नम्बर 01905-2235428 पर किसी भी समय सम्पर्क कर सकते हैं।
गांधी जयंती पर प्रभात फेरी
सूर्य प्रकाश ने बताया कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर 2 अक्तूबर को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मंडी द्वारा जनसहयोग से जिला मुख्यालय मंडी सहित सभी उपमंडलों में प्रभात फेरी निकाली जाएगी। मंडी में प्रभात फेरी प्रातः 6ः00 बजे न्यायालय परिसर से आरंभ होगी और शहर के विभिन्न मोहल्लों से गुजरने के बाद गांधी चौक पर संपन्न होगी । इसके उपरांत राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रमिता पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी जाएगी।
इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मंडी सचिव एवं अन्य पदाधिकारी, पुलिस अधिकारी व कर्मचारी, स्वयंसेवी संस्थाओं के पदाधिकारी और अधिवक्ता मौजूद रहेंगे ।