एसपी ने लिया स्वतंत्रता दिवस परेड की तैयारियों का जायजा

हमीरपुर / 11 अगस्त / न्यू सुपर भारत
75वां स्वतंत्रता दिवस हमीरपुर में भी हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। जिला प्रशासन ने स्थानीय ब्वायज स्कूल में आयोजित किए जाने वाले जिला स्तरीय समारोह की तैयारियां शुरू कर दी हैं। बुधवार को एसपी डॉ. कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन ने आयोजन स्थल का दौरा किया तथा परेड की रिहर्सल व अन्य प्रबंधों का जायजा लिया।
इस अवसर पर सहायक आयुक्त रमन घरसंगी, नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी किशोरी लाल ठाकुर और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।