May 1, 2025

समाज में बेटा- बेटी का भेद-भाव समाप्त हो रहा है- स्वाति डोगरा

0

हमीरपुर / 19 सितम्बर / न्यू सुपर भारत

एसडीम भोरंज स्वाति डोगरा ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि सरकार के प्रयासों एवं जनभागीदारी से आज लोग बेटियों के जन्म पर भी बेटों की ही तरह उत्सव मना रहे हैं। समाज में बेटा- बेटी का भेदभाव लगभग समाप्त हो रहा है जिसका श्रेय मातृशक्ति को भी जाता है। उन्होंने बताया की जनवरी 2015 से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना की शुरुआत हुई थी इस अभियान के बाद लिंगानुपात में काफी सुधार हुआ है।

सीडीपीओ जीतराम चौधरी ने विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि स्कूलों तथा आईटीआई में बच्चों की कैरियर काउंसलिंग की जाएगी।बैठक में बीडीओ मयंक शर्मा, बीईईओ सुमन कुमारी, एसएचओ भोरंज, स्वास्थ्य शिक्षक अमरदीप शर्मा, वृत्त पर्यवेक्षकों तथा विभाग के अन्य कर्मचारियों ने भाग लिया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *