Site icon NewSuperBharat

06 अगस्त को विद्युत आपूर्ति बाधित

सोलन / 04 अगस्त / न्यू सुपर भारत न्यूज़

हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटिड सोलन से प्राप्त जानकारी के अनुसार 06 अगस्त, 2020 को 11 केवी हिमाचल कण्डक्टर फीडर की आवश्यक मुरम्मत व रखरखाव कार्य तथा विद्युत लाइनों को स्पर्श करती वृक्षों की टहनियों को काटने के दृष्टिगत विद्युत आपूर्ति बाधित की जाएगी। यह जानकारी विद्युत बोर्ड के वरिष्ठ अधिषाशी अभियन्ता विकास गुप्ता ने दी। 

उन्होंने कहा कि इसके दृष्टिगत 06 अगस्त, 2020 को प्रातः 10.00 बजे से सांय 06.00 बजे तक आंजी, शमलेच, शराणू, नगाली, चेवा, बड़ोग, बाड़ा, कलोल, कोरो कैंथड़ी तथा लघेच घाट व इसके आसपास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने इस दौरान लोगों से सहयोग की अपील की है। 

Exit mobile version