Site icon NewSuperBharat

इंडियन एक्स सर्विसज लीग धर्मपुर यूनिट ने मनाया स्वतंत्रता दिवस

सोलन / 15 अगस्त / न्यू सुपर भारत

इंडियन एक्स सर्विसज लीग धर्मपुर यूनिट के अध्यक्ष पूर्व सैनिक सुबेदार मेजर सच्चिदानंद की अध्यक्षता में लीग के पूर्व सैनिकों, वीर नारियों, सैनिक विधवाओं तथा सैनिक नारी शक्ति के साथ मिलकर सोलन ज़िला के धर्मपुर में स्वतन्त्रता दिवस मनाया गयाइस अवसर पर देश के सभी स्वतंत्रता सेनानियों और वीर बहादुर सैनिकों को याद किया गया।
सुबेदार मेजर सच्चिदानंद ने इस अवसर पर कहा कि शहीदों की कडे संघर्षों और बलिदानों के कारण ही हमें आज आजादी मिली है।

उन्होंने कहा कि देश के वीर स्वतंत्रता सेनानियों का त्याग, समर्पण, राष्ट्र प्रेम और बलिदान देश की एकता और अखण्डता को अक्षुण्ण बनाए रखने के लिए हमें प्रेरित करता है।इस अवसर पर हिमाचल में हाल में हुई त्रासदी में दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए एक मिनट का मौन रखा।
समारोह में ज़िला परिषद सदस्य राजिंदर ठाकुर तथा लीग के संरक्षक कर्नल गुरदीप सिंह, इंडियन एक्स सर्विसज लीग धर्मपुर यूनिट के सदस्य सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Exit mobile version