Site icon NewSuperBharat

जानिए :13 जून को कहां रहेगी विद्युतआपूर्ति बाधित

सोलन / 11 जून / न्यू सुपर भारत न्यूज़

हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटिड से प्राप्त जानकारी के अनुसार 13 जून, 2020 को जिला के धर्मपुर क्षेत्र में 33 केवी विद्युत उपकेन्द्र की मुरम्मत के दृष्टिगत विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। यह जानकारी विद्युत उपमंडल धर्मपुर के सहायक अभियंता गौरव अधीर ने दी।

उन्होंने कहा कि 13 जून 2020 को उपरोक्त के दृष्टिगत प्रातः 10.00 बजे से सांय 6.00 बजे तक धर्मपुर बाजार, सुबाथू रोड़, कानो, चैल दंगियारी, रौड़ी, मंगोटी मोड़, मंदोदर, सनवारा, सनवार गांव, बोहली, कुम्हारहट्टी, भोजनगर, डगशाई, सुल्तानपुर, गांधीग्राम, नारायणी, ममू, एम.प.स. फार्मा, आरबी नेट, अरूण केमिकल्स, जंगल लाॅज, पीए पिनियन, वुड क्रीक होटल, बिन्नीज रिजाॅर्ट, रामदा होटल, बावा रिजाॅर्ट विस्परिंग विडंज, कसौली काॅन्टिनेंटल रिजाॅर्ट, विन्डसर रिजाॅर्ट, कसौली इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, पाईनग्रोव स्कूल, गोपाल स्वीट्स, राॅक रोज़ होटल तथा साथ लगते क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। 

उन्होंने लोगों से इस अवधि के दौरान सहयोग की अपील की है।

Exit mobile version