May 2, 2025

जिला परिषद सोलन के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष का निर्वाचन निर्विरोध सम्पन्न

0

सोलन / 01 फरवरी / राजन चब्बा


 

जिला परिषद सोलन के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष का आज यहां निर्विरोध निर्वाचन सम्पन्न हुआ। यह जानकारी उपायुक्त सोलन के.सी. चमन ने दी। 

के.सी. चमन ने कहा कि जिला परिषद सोलन के लिए वार्ड नम्बर-10 दाड़वां से निर्वाचित रमेश कुमार, सुपुत्र राम कृष्ण, गांव बोड़ती, डाकघर चण्डी, तहसील कसौली, जिला सोलन को निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया। उन्होंने कहा कि वार्ड नम्बर-16 रतवाड़ी से कमलेश पंवर, पत्नी बाबूराम, गांव बेहदी, डाकघर लोहारघाट, तहसील रामशहर, जिला सोलन को निर्विरोध उपाध्यक्ष चुना गया। 
उपायुक्त ने इससे पूर्व जिला परिषद के शेष नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ भी दिलवाई। 


उन्होंने वार्ड नम्बर-01 दाड़ला से नव निर्वाचित सदस्य हीरा देवी, वार्ड नम्बर-02 धुन्धन से भुवनेश्वरी शर्मा, वार्ड नम्बर-04 कुनिहार से अमर सिंह, वार्ड नम्बर-08 धर्मपुर से दर्पणा ठाकुर, वार्ड नम्बर-10 दाड़वां से रमेश कुमार, वार्ड नम्बर-11 बरोटीवाला से अमर चन्द, वार्ड नम्बर-12 खेड़ा से शान्ति देवी, वार्ड नम्बर-15 बवासनी से राहुल शर्मा तथा वार्ड नम्बर-16 रतवाड़ी से कमलेश पंवर को शपथ दिलाई। 

उन्होंने जिला परिषद सोलन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सभी सदस्यों को बधाई देते हुए आशा जताई कि सभी सदस्य अपने-अपने क्षेत्र एवं जिला के विकास में पूर्ण सहभागी बनेंगे।
जिला परिषद सोलन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं अतिरिक्त उपायुक्त सोलन अनुराग चन्द्र शर्मा एवं जिला पंचायत अधिकारी मोती लाल भी  इस अवसर पर उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *