May 15, 2025

सोलन जिला से आज कोरोना संक्रमण जांच के लिए भेजे गए 148 सैम्पल

0

सोलन / 7 जून / न्यू सुपर भारत न्यूज़

सोलन जिला से आज कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि के लिए 148 व्यक्तियों के रक्त नमूने जांच के लिए भेजे गए। यह जानकारी आज यहां जिला स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.एन.के गुप्ता ने दी।
डाॅ. गुप्ता ने कहा कि इन 148 रक्त नमूनों में से नालागढ़ खण्ड से से 105, क्षेत्रीय अस्पताल सोलन से 17, एमएमयू कुम्हारहट्टी से 09, कण्डाघाट से 09 तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सायरी से 08 सैम्पल कोरोना वायरस संक्रमण जांच के लिए भेजे गए हैं

उन्होंने कहा कि गत दिवस भेजे गए 93 सैम्पल में से नवीन 86 सैम्पल की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है। 07 कोरोना संक्रमित रोगियों में से 06 की रिपोर्ट अभी पोजिटिव है तथा 01 रोगी की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है। 

जिला स्वास्थ्य अधिकारी ने बाहरी राज्यों से प्रदेश में आने वाले लोगों से आग्रह किया कि वे क्वारेनटाइन सम्बन्धी दिशा-निर्देशों का पूर्ण पालन करें। उन्होंने कहा कि इन नियमों की अनुपालना न केवल बाहर से आने वाले व्यक्तियों के परिवारों अपितु समाज को किसी भी प्रकार के संक्रमण से बचाने में सहायक सिद्ध होगी।

डाॅ. गुप्ता ने सभी से आग्रह किया कि खांसी, जुखाम, बुखार या सांस लेने में तकलीफ होने पर शीघ्र समीप के स्वास्थ्य संस्थान से सम्पर्क करें। इस सम्बन्ध में किसी भी सहायता के लिए हैल्पलाईन नम्बर 104 तथा दूरभाष नम्बर 221234 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *