Site icon NewSuperBharat

14 सितम्बर को विद्युत आपूर्ति बाधित

सोलन / 11 सितम्बर / न्यू सुपर भारत न्यूज़

हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड सोलन से प्राप्त जानकारी के अनुसार 14 सितम्बर, 2020 को 33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्र कथेड़ से संचालित सभी 11 केवी फीडर की सामान्य मुरम्मत कार्य तथा विद्युत उपकरणों के परीक्षण के दृष्टिगत विद्युत आपूर्ति बाधित की जाएगी। यह जानकारी विद्युत बोर्ड के वरिष्ठ अधिशाषी अभियंता विकास गुप्ता ने दी। 

उन्होंने कहा कि इस कारण 14 सितम्बर, 2020 को प्रातः 09.00 बजे से सांय 06.00 बजे तक चम्बाघाट, सलोगड़ा, बसाल, कथेड़, मिनी सचिवालय, सोलन बाजार, न्यायालय परिसर, कोटलानाला, राजकीय महाविद्यालय, टैंक रोड़, ऑफिसर काॅलोनी, जौणाजी, शामती व  इसके आसपास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने इस दौरान लोगों से सहयोग की अपील की है।

Exit mobile version