Site icon NewSuperBharat

तकनीकी सहायक दो रिक्त पदों के साक्षात्कार व चयन का आयोजन

तकनीकी सहायक के दो रिक्त पदों के लिए गत दिवस साक्षात्कार का आयोजन

नालागढ़ / 30 अगस्त / न्यू सुपर भारत न्यूज़

विकास खंड नालागढ़ में तकनीकी सहायक के दो रिक्त पदों के लिए गत दिवस साक्षात्कार का आयोजन किया गया। साक्षात्कार प्रक्रिया के संबंध में जानकारी देते हुए सहायक आयुक्त विकास एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी, पंचायत समिति नालागढ़ विश्व मोहन देव चौहान (हिप्रसे) ने बताया कि विकास खंड नालागढ़ में तकनीकी सहायक के दो रिक्त पदों के लिए प्राप्त आवेदनों की समीक्षा के उपरांत मेरिट के आधार पर छः प्रार्थियों के मूल दस्तावेजों के सत्यापन तथा औपचारिकताएं पूर्ण करने के पश्चात चयन प्रक्रिया को पूरा किया गया।

उन्होंने बताया कि कुमारी मनप्रीत कौर पुत्री गुरपाल सिंह तथा अमृत पाल पुत्र हंसराज को इस प्रक्रिया के उपरांत तकनीकी सहायक के दो पदों के लिए चयनित किया गया है, जब कि इसके प्रतीक्षा सूची में अजय कुमार पुत्र टेकचंद तथा सर्वजीत सिंह पुत्र बलबीर सिंह के नाम सम्मिलित हैं। उन्होंने बताया कि इस साक्षात्कार की प्रतीक्षा सूची एक साल के लिए वैद्य होगी।

Exit mobile version