Site icon NewSuperBharat

5 अगस्त को विद्युत आपूर्ति बाधित

सोलन / 03 अगस्त / न्यू सुपर भारत न्यूज़

हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड सोलन से प्राप्त जानकारी के अनुसार 05 अगस्त को, 2020 को सोलन शहर की मधुबन काॅलोनी तथा कोटलानाला चैक में विद्युत लाइनों के रखरखाव के दृष्टिगत विद्युत आपूर्ति बाधित की जाएगी। यह जानकारी विद्युत बोर्ड के वरिष्ठ अधिशाषी अभियंता विकास गुप्ता ने दी।

उन्होंने कहा कि इसके दृष्टिगत 05 अगस्त को प्रातः 11.00 बजे से सांय   3.00 बजे तक हाॅस्पिटल रोड, मधुबन काॅलौनी तथा कोटलानाला चैक के कुछ हिस्सों एवं आसपास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने इस दौरान लोगों से सहयोग की अपील की है।

Exit mobile version