तकनीकी सहायकों के पद लिए दस्तावेजों का सत्यापन 18 जुलाई को
सोलन / 14 जुलाई / न्यू सुपर भारत न्यूज़
विकास खण्ड सोलन में तकनीकी सहायकों के 02 रिक्त पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों का सत्यापन 18 जुलाई, 2020 को प्रातः 10.00 बजे विकास खण्ड कार्यालय सोलन में किया जाएगा। यह जानकारी खण्ड विकास अधिकारी ललित दुल्टा ने आज यहां दी।
उन्होंने कहा कि जिन अभ्यर्थियों ने इस पद के लिए आवेदन किया है वे निर्धारित तिथि को मूल दस्तावेजों सहित उपस्थित होना सुनिश्चित करें ताकि उनके प्रमाण पत्रों का सत्यापन किया जा सके।