हमीरपुर / 20 अगस्त / न्यू सुपर भारत
जिला राजस्व अधिकारी देवी राम ने बताया कि जिला में 20 अगस्त को हुई भारी वर्षा के कारण 3 पशु लापता हुए हैं और एक कच्चे मकान को आंशिक रूप से 20 हजार रूपए की क्षति पहुंची है। एक गौशाला के क्षति होने से 15 हजार रूपए के नुकसान का आकलन किया गया है उन्होंने बताया कि जिला में शनिवार को हुई भारी वर्षा के कारण 1 करोड़ 58 लाख 84 हजार रुपए की सडक़ें प्रभावित हुई हैं। कुल 1 करोड़ 59 लाख 19 हजार रूपए के नुकसान की रिपोर्ट प्राप्त हुई है।
उन्होंने बताया कि अभी तक जिला में कुल 63 करोड़ 56 लाख 23 हजार रूपए के नुकसान का आकलन किया गया है।