हिमाचल प्रदेश के ऊंचे पहाड़ों पर बर्फबारी,मैदानी इलाकों में हो रही बारिश

Weather Update
शिमला / 16 जनवरी / न्यू सुपर भारत /
हिमाचल प्रदेश के ऊंचे पहाड़ों पर बर्फबारी की शुरुआत हो चुकी है। शिमला में आज सुबह 6 से 7 बजे के बीच हल्का हिमपात हुआ, वहीं कुफरी, नारकंडा और खड़ापत्थर में 1 से डेढ़ इंच ताजा बर्फ गिरी। लाहौल स्पीति के सिस्सू, कोकसर और अटल टनल रोहतांग में 2 इंच तक बर्फ की मोटी चादर बिछ चुकी है।
लाहौल स्पीति पुलिस ने टूरिस्टों और स्थानीय निवासियों से ऊंचे पहाड़ों पर न जाने की चेतावनी दी है और एडवाइजरी जारी की है। मौसम विभाग ने भी किन्नौर, लाहौल स्पीति, चंबा, शिमला, कुल्लू, कांगड़ा और मंडी के ऊंचे क्षेत्रों में बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है।
इसके अलावा, मौसम विभाग ने प्रदेश के 6 जिलों – ऊना, हमीरपुर, बिलासपुर, मंडी, सोलन और सिरमौर के लिए शीतलहर का यलो अलर्ट भी जारी किया है। इन जिलों में घना कोहरा अगले 3 दिनों तक परेशान कर सकता है, जिससे सुबह के समय विजिबिलिटी 50 मीटर तक गिर सकती है।
जनवरी माह में सामान्य से 85 प्रतिशत कम बारिश
मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि जनवरी माह में सामान्य बारिश का आंकड़ा 32.1 मिलीमीटर होता है, लेकिन इस बार केवल 4.7 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है, जो सामान्य से 85 प्रतिशत कम है। दिसंबर में हालांकि बर्फबारी और बारिश अच्छी रही थी, लेकिन जनवरी में बादल कम बरसे हैं, जिससे मौसम का मिजाज अपेक्षाकृत सूखा रहा है।
इस समय प्रदेश के मैदानी इलाकों में घना कोहरा और शीतलहर का असर देखा जा रहा है, जो आने वाले दिनों में और बढ़ सकता है।