हिमाचल प्रदेश में हुई बर्फबारी, बारिश का भी येलो अलर्ट

Weather Update
शिमला / 19 सितंबर / न्यू सुपर भारत /
रोहतांग दर्रा में बर्फबारी : बुधवार को रोहतांग दर्रा सहित ऊंची चोटियों पर बर्फबारी हुई, जिससे मौसम में ठंडक बढ़ गई है।
राजधानी शिमला का मौसम: शिमला सहित अधिकांश जिलों में बादल छाए रहे, और अधिकतम तापमान में कमी दर्ज की गई।
मौसम विभाग के अनुसार, वीरवार को हिमाचल के कई जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। चंबा, कांगड़ा, कुल्लू और मंडी के कुछेक भागों में हल्की बारिश हो सकती है। अन्य जिलों में मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है।
23 सितंबर तक मौसम साफ : प्रदेश में 20 सितंबर से 23 सितंबर तक मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है। बुधवार शाम तक 32 सड़कें और 26 बिजली ट्रांसफार्मर ठप रहे, जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।