करोड़ों रूपए के एसएमएस ठगी मामले का मुख्य आरोपी गिरफ्तार

ऊना में एसएमएस ठगी के मामले में पकड़ा गया मुख्य आरोपी पुलिस गिरफ्त में।
करोड़ों रूपए के एसएमएस ठगी मामले का मुख्य आरोपी गिरफ्तार
ऊना, 05 सितंबर :
एक कहावत है कि सौ दिन चोर के तो इक दिन साध… का भी आता है। यह कहावत एसएमएस मामले में करोड़ो रूपए कि ठगी करके एक साल पहले फरार हुए आईएएस कंपनी के एमडी की पुलिस द्वारा की गई गिरफ्तारी से चरित्रार्थ हुई है। गौरतलब है कि देवभूमि हिमाचल प्रदेश के ऊना जिला के हजारों लोगों से करोड़ों की ठगी करके गत लगभग एक साल से भूमिगत हुआ मुख्य आरोपी बुधवार को हरियाणा से पुलिस की गिरफ्त में आ ही गया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आईएएस कम्पनी के एमडी प्रवीण उर्फ मोहित को पुलिस ने हरियाणा के मुरथल से गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि मुख्य आरोपी हरियाणा में ठीक-ठाक राजनैतिक पैठ भी रखता रहा है। जानकारी के अनुसार मुख्य आरोपी आरोपी प्रवीण उर्फ मोहित माननीय उच्च न्यालय से जमानत याचिका खारिज होने के बाद से ही भूमिगत चल रहा था और पुलिस लंबे समय से आरोपी को गिरफ्त में लेने के लगातार प्रयास कर रही थी और पुलिस ने कई राज्यों में मुख्य आरोपी को पकड़ने के लिए दबिश भी दी थी लेकिन आरोपी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ रहा था। परन्तु बुधवार रात पुलिस ने प्रवीण उर्फ मोहित को पकड़ने में सफलता हासिल कर ली है। इस संदर्भ में एएसपी ऊना विनोद धीमान मामले कि पुष्टि करते हुए बताया है कि पुलिस ने धोखाधड़ी मामले के मुख्य आरोपी प्रवीण उर्फ मोहित को गिरफ्तार कर लिया है। जिसे कोर्ट में पेश करके रिमांड की मांग की जाएगी।.