May 1, 2025

राजकीय प्राथमिक केंद्र पाठशाला, दुलैहड़ में 15 लाख की लागत से बनेगी स्मार्ट कक्षाएंः प्रो. राम कुमार

0

ऊना / 19 दिसंबर / न्यू सुपर भारत

एचपीएसआईडीसी के उपाध्यक्ष प्रो. राम कुमार ने आज स्वर्ण जयंती ज्ञानोदय क्लस्टर श्रेष्ठ विधालय योजना के अंतर्गत चयनित राजकीय प्राथमिक केंद्र दुलैहड़ का शिलान्यास किया। इस योजना के तहत 15 लाख की लागत से बच्चों के लिए स्मार्ट कक्षाएं बनाई जाएँगी। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य के विद्यालयों में समय के अनुसार बदलाव लाकर शिक्षा में सुधार लाना है।

विद्यार्थियों को खासकर प्री-प्राइमरी और प्राइमरी स्तर के सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों को शिक्षा हासिल करने के लिए प्रोत्साहित करना है। इस योजना के अंतर्गत विद्यार्थियों को विभिन्न प्रकार की प्रवेश परीक्षाओं के लिए तैयार किया जाएगा। प्रो. राम कुमार ने कहा कि इस योजना के तहत स्कूलों में स्मार्ट क्लास रूम बनाए जाएंगे। गर्मियों में बच्चों की सुविधा के लिए हर क्लास रूम में पंखे लगेंगे। स्कूल के चारों तरफ बाउंडरी वॉल लगाकर फूल और पेड़ पौधे लगाए जाएंगे।

स्कूल कैंपस में महान विभूतियों और देश की आजादी में अहम भूमिका निभाने वाले नेताओं की तस्वीरें लगाई जाएगी।  उन्होंने कहा कि हरोली विधानसभा क्षेत्र में सरकार द्वारा करोड़ों रूपये की धनराशि के विकास कार्य चल रहे हैं।

इस मौके पर चमन लाल प्रधान पंचायत नंद किशोर ,प्रकाश चंद  ,अश्वनी पूर्व प्रधान हीरा नगर, विकी ठाकुर ,राकेश, दर्शन राणा , सतिंदर राणा, यशपाल राणा पूर्व महा मंत्री जिला भाजपा, खंड प्राथमिक शिक्षा अधिकारी हरोली वीरेन्द्र शर्मा, केंद्र मुख्य शिक्षक पवन सोनी जी ,विजय  कुमार खंड प्रधान हरोली ,विनोद, अवतार ,राम जी दास  ,टेक चंद,सुरेश सुभाष, मनमोहन ,राजेश अध्यापक ,स्कूल प्रबंधन समिति प्रधान अश्वनी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *