लॉकडाउन दौरान की सैलरी न मिलने पर रुष्ट हुए निजी स्कूल के चालक-परिचालक, की नारेबाजी।
फतेहपुर / 3 जून / रीता ठाकुर
जिला कांगड़ा के उपमंडल फतेहपुर के तहत पड़ते कस्बा देहरी ब रैहन स्थिति निजी स्कूल कॉमेंट मैनसा व एच आर मैमोरियल के बस चालक ब परिचालक लॉक डाउन दौरान की सैलरी न मिलने से भड़क उठे हैं। जिसके तहत उन्होंने भांमस के बैनर तले एसडीएम फतेहपुर के माध्यम से सरकार को ज्ञापन भेज उन्हें सैलरी देने के लिये प्रबन्धन को निर्देश देने की अपील की है। इससे पूर्ब चालकों -परिचालकों ने नारेबाजी भी की। चालकों -परिचालकों ने बताया उन्हें आज दिन तक सैलरी पर प्रबन्धन गुमराह की करता आया है।

उन्होंने बताया सैलरी न मिलने की शिकायत उन्होंने मुख्यमंत्री हैल्पलाइन नम्बर पर भी डाल रखी है। बताया लॉकडाउन कार्यकाल दौरान की सैलरी न मिलने कारण उनके परिबारो को आर्थिक तंगी से गुजरना पड़ रहा है। वहीं कॉमेंट मैनसा प्रबन्धक बासु सोनी के साथ फोन पर बात की तो उन्होंने कहा बो तो सैलरी देने को तैयार हैं लेकिन अब चालकों -परिचालकों ने मुख्यमंत्री को शिकायत कर रखी है जिस कारण श्रम बिभाग ने उनसे जबाब मांगा था। जिसका जबाब उन्होंने श्रम बिभाग को भेज दिया है। वहीं निर्णय आने पर ही आदेशों अनुसार सैलरी का भुगतान कर दिया जाएगा। वहीं निजी स्कूल एचआर मैमोरियल प्रबन्धक राम कुमार वर्मा के साथ बात की तो उन्होंने कहा प्रबन्धन द्बारा कुछ अदायगी चालकों -परिचालकों को कर दी गई है। बाकी बची हुई राशि भी दे दी जाएगी।