देहरी कालेज में चौथे दिन फिर हुई नारेबाजी ।

फतेहपुर / रीता ठाकुर
बी कॉम दूसरे सत्र के अंग्रेजी बिषय का परिणाम न मिलने से खफा बजीर राम सिंह राजकीय महाबिधालय देहरी के छात्र -छात्राओं ने गुरुबार को चौथे दिन भी कक्षाओं के बहिष्कार करते हुए यूनिबर्सिटी प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की ।इस मौके पर एनएसयूआई के पदाधिकारी भी बी कॉम के छात्र छात्राओं के समर्थन में रहे ।वहीं बच्चों ने उनकी बाधित हो रही पढ़ाई के लिये प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया ।कहा अगर समय रहते प्रशासन उनके अंग्रेजी बिषय का परिणाम घोषित कर देता तो उन्हें संघर्ष का रास्ता न चुनना पड़ता ।जिस कारण उनकी आगे की पढ़ाई खराब हो रही है ।
फोटो कैप्शन -चौथे दिन कक्षाओं के बहिष्कार कर नारेबाजी करते छात्र छात्राएं ।