May 5, 2025

कौशल विकास निगम करवाएगा नि:शुल्क PGDCA और DCA कोर्स

0

हमीरपुर / 18 जून / न्यू सुपर भारत

शनिवार को नवीन शर्मा ने हमीरपुर में हिमटेक इंस्टीच्यूट ऑफ इन्फर्मेशन टेक्नोलॉजी हमीरपुर में एनएलआइईटी के माध्यम से  नि:शुल्क पीजीडीसीए और डीसीए कोर्स का शुभारंभ किया। नवीन शर्मा ने बताया कि हमीरपुर में यह एकमात्र संस्थान है जो एनएलआइईटी से मान्यता प्राप्त है जहाँ पर निशुल्क पीजीडीसीए और डीसीए कोर्स शुरु किए गए हैं। उन्होंने बताया कि इस संस्थान में पीजीडीसीए और डीसीए कोर्स तथा शोर्ट टर्म कम्पयूटर कोर्स (सीसीसीए) के लिए 60-60 सीटें आवंटित की गई है।

संस्थान के छात्रों को संबोधित करते हुए नवीन शर्मा ने कहा कि इस तरह के कोर्स करने के लिए लगभग 28हजार तक का शुल्क व्यय करना पड़ता है जबकि कौशल विकास निगम के माध्यम से ये पाठ्यक्रम निशुल्क करवाए जा रहे हैं। उन्होने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यावाद करते हुए कहा स्किल इंडिया द्वारा युवाओं को घरद्वार पर इन कोर्सेज को करवाया जा रहा है ताकि युवा वर्ग स्किल में निपुण हो सकें।

उन्होंने बताया कि जिला हमीरपुर में कौशल विकास योजना के अंतर्गत करवाये जा रहे नि:शुल्क पाठ्यक्रमों में लगभग आठ करोड़ से ज्यादा की राशि खर्च की जा चुकी है जबकि पूरे प्रदेश में लगभग 175 करोड़ से ज्यादा खर्च किये जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि हिमटेक इंस्टीच्यूट ऑफ इन्फर्मेशन टेक्नोलॉजी मे  पीजीडीसीए  के लिए पात्रता स्नातक तथा डीसीए के लिए जमा दो रहेगी। इसी क्रम में तीन माह के भी कम्प्यूटर कोर्सेस शुरु किए गए हैं । उन्होंने सभी युवाओं से इन कोर्सेस का लाभ लेने का आह्वान किया।

इस अवसर पर हिमटेक इंस्टीच्यूट के संचालक विवेक ठाकुर, जिला समन्वयक मीनाक्षी ठाकुर, अश्विनी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *