May 2, 2025

टोक्यो पैरा ओलंपिक में रजत विजेता निषाद कुमार को भारतीय जीवन बीमा निगम द्वारा 50 लाख का चेक देकर किया समानित

0

ऊना / 07 नवंबर / न्यू सुपर भारत

टोक्यो पैरा ओलंपिक में रजत विजेता निषाद कुमार को भारतीय जीवन बीमा निगम द्वारा 50 लाख का चेक देकर समानित किया गया। शनिवार को बदायूं सीनियर सेकंडरी स्कूल में आयोजित समारोह में एलआईसी के वरिष्ठ मंडलीय प्रबंधक यंगजोर ने निषाद कुमार को सम्मानित किया।

वहीं निषाद कुमार के माता-पिता को भी पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मैनेजर सेल्स जयकृष्ण रैना व अंब शाखा के प्रबंधक सुरेंद्र चौधरी, विशेष रुप से उपस्थित रहे। इस सम्मान के लिए निषाद कुमार ने एलआईसी शाखा का आभार व्यक्त किया।

वरिष्ठ मंडलीय प्रबंधक यंगजोर ने कहा कि निषाद कुमार ने पैरा ओलंपिक में रजत पदक जीतकर देश सहित हिमाचल प्रदेश का मान बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि एलआईसी द्वारा निषाद कुमार को सम्मानित कर गर्व महसूस हो रहा है। उन्होंने कहा की इस तरह से सम्मानित होने पर खिलाड़ी का धैर्य ओर भी बढ़ जाता है।

उन्होंने निषाद द्वारा की गई उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए उनकी भरपूर सराहना की। यंगजोर ने कहा कि एलआईसी ने टोक्यो पैरा ओलंपिक में भारतीय खिलाडिय़ों का प्रदर्शन सराहनीय रहा है। जिसमें कुल 19 पदकों में पांच स्वर्ण पदक थे।

देश का अब तक का यह सराहनीय प्रदर्शन रहा है। जिसके चलते एलआईसी ने निर्णय लिया है कि स्वर्ण पदक विजेता को एक करोड़ रुपए, रजत पकद विजेता को पचास लाख, कांस्य पदक विजेता को पच्चीस लाख रुपए और चौथे स्थान पर रहने वाले खिलाड़ी को 10 लाख रुपए दिए जाएंगे।


उन्होंने कहा की एलआईसी इस तरह के कर्णधार व देश का नाम रोशन करने वालों का हमेशा आदर सम्मान कर उन्हें सम्मानित करती रही है। उन्होंने कहा कि निषाद कुमार के कारण हिमाचल के साथ-साथ देश का कद भी ऊंचा हुआ है। ऐसी विभूतियो के धैर्य को बनाएं रखने के लिए उनका विभाग आगे भी अपनी सेवाएं जारी रखेगा। उन्होंने इस मौके पर निषाद के अभिभावकों व आस पड़ोस से आए हुए लोगों को भी बधाई दी। इस अवसर पर एसडीएम मनेष यादव, डीएसपी इल्मा इफरोज, प्रधान विजय कुमार सहित अन्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *